डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का 10वां सीज़न दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. 3 सितंबर से शुरू हुए इस शो को…
डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीज़न दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. 3 सितंबर से शुरू हुए इस शो को धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित, फिल्म मेकर करण जौहर और नोरा फतेही जज कर रहे हैं, जबकि इन जजेस के सामने टीवी के कई बड़े-बड़े सेलेब्स अपने डांस का हुनर दिखाते नज़र आ रहे हैं. ‘झलक दिखला जा 10’ में शिल्पा शिंदे, रूबीना दिलैक, धीरज धूपर और निया शर्मा जैसे कई बड़े कलाकार नज़र आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेलेब्स एक एपिसोड के लिए कितना चार्ज कर रहे हैं? आइए जानते हैं रूबीना दिलैक से लेकर धीरज धूपर तक, ‘झलक दिखला जा 10’ के लिए कितनी फीस ले रहे हैं ये सितारे…
शिल्पा शिंदे
‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे काफी लंबे समय के बाद ‘झलक दिखला जा’ के ज़रिए टीवी पर नज़र आ रही हैं. इस शो के एक एपिसोड के लिए शिल्पा को 5 लाख रुपए की फीस मिल रही है. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर मोना सिंह तक, हिट शोज़ के ऑफर्स को ठुकरा चुके हैं टीवी के ये सितारे (From Divyanka Tripathi to Mona Singh, These TV Stars have Rejected Offers of Hit Shows)
रूबीना दिलैक
‘बिग बॉस 14’ को लेडी बॉस रूबीना दिलैक ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के बाद अब ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस का जलवा बिखेरती नज़र आ रही हैं. रूबीना दिलैक इस शो के हर एपिसोड के लिए करीब 7 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं.
धीरज धूपर
‘कुंडली भाग्य’ फेम धीरज धूपर हाल ही में पापा बने हैं और अब वो इस डांस रियलिटी शो में डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि धीरज को हर एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं.
निया शर्मा
टीवी की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा भी ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस का जलवा दिखाती नज़र आ रही हैं. निया इस शो में हिस्सा लेने के लिए प्रति एपिसोड तकरीबन 2.5 लाख रुपए चार्ज कर रही हैं.
अली असगर
कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में दादी का किरदार निभाकर दर्शकों को लोटपोट करने वाले एक्टर अली असगर भी इस शो में डांस करते नज़र आ रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड करीब 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं.
फैजल शेख
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में खतरनाक स्टंट करने के बाद अब फैजल शेख ‘झलक दिखला जा 10’ में डांस करते नज़र आ रहे हैं. इस शो के लिए उन्हें तगड़ी फीस भी दी जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 10 से 11 लाख रुपए फीस के तौर पर दिए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 12: ज्योतिषी ने रूबीना दिलैक को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, सुनकर खिसक गई एक्ट्रेस के पैरों तले ज़मीन (Khatron Ke Khiladi 12: Astrologer Made Such a Prediction About Rubina Dilaik, Actress Was Shocked to Hear)
पारस कलनावत
टीवी के हिट सीरियल ‘अनुपमा’ में समर के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर पारस कलनावत भी ‘झलक दिखला जा 10’ में अपने डांस का जौहर दिखा रहे हैं. इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड 50 हज़ार रुपए दिए जा रहे हैं.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…