Close

सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, दूसरे स्टार्स को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर हैं ये सितारे (From Salman Khan to Aamir Khan, These Stars are Famous for Giving Expensive Gifts to Other Celebs)

फैन्स के बीच बॉलीवुड के सितारों के लिए जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिलता है, इसलिए फैन्स न सिर्फ उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, बल्कि अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने को भी बेकरार रहते हैं. इंडस्ट्री में राज करने वाले कई सितारे असल ज़िंदगी मेंं यारों के यार और काफी दिलदार माने जाते हैं, क्योंकि वो अपनी भावनाओं को जताने, प्यार या दोस्ती को निभाने के लिए दूसरे सितारों को महंगे तोहफे देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं. जी हां, सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, बॉलीवुड के ये सितारे दूसरे स्टार्स को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर हैं.

सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान वैसे तो दोस्ती निभाने और अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो गिफ्ट देने में भी कभी पीछे नहीं रहते हैं. दरअसल, फिल्म 'किक' में काम करने के बाद सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडिस को गौतम बुद्ध की एक हैंडमेड पैंटिंग गिफ्ट की थी. बताया जाता है कि सल्लू मियां जैकलीन की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए थे, इसलिए उन्होंने खुश होकर जैकलीन को यह तोहफा दिया था. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में ही इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे सलमान खान, एक झलक पाने के लिए करते थे पीछा (Salman Khan had Crush on This Actress at a Young Age, Used to Chase Her to Get a Glimpse)

आमिर खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दिलदार और महंगे तोहफे देने वाले स्टार्स में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का नाम भी शामिल है. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ किरण राव को बेवर्ली हिल्स में एक हॉलीडे होम गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 75 करोड़ रुपए थी.

राज कुंद्रा

raj kundra
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी गिफ्टिंग के मामले में दिलदार हैं, लेकिन उन्हें अपनी पत्नी को गिफ्ट देना ज्यादा पसंद है. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर राज कुंद्रा ने शिल्पा को बुर्ज खलीफा की 19वीं मंजिल पर एक फ्लैट गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपए बताई गई थी.

करण जौहर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2012 में आई फिल्म ‘अग्निपथ’ में कैटरीना कैफ ने आइटम नंबर चिकनी चमेली किया था, जो काफी हिट हुआ था. इस गाने को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने इस गाने के लिए कोई फीस भी नहीं ली थी, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस से खुश होकर करण जौहर ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की फरारी कार तोहफे में दी थी. यह भी पढ़ें: कियारा-सिद्धार्थ से लेकर अर्जुन-मलाइका तक, साल 2023 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं बॉलीवुड के ये लवबर्ड्स (From Kiara-Siddharth to Arjun-Malaika, These Lovebirds of Bollywood Can Tie Knot in Year 2023)

अभिषेक बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी गिफ्ट देने के मामले में दिलदार हैं. अपनी बेटी आराध्या के पहले बर्थडे पर अभिषेक बच्चन ने 25 लाख की बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर तोहफे में दी थी.

Share this article