बॉलीवुड स्टार्स को अपनी लग्जरियस लाइफ के लिए जाना जाता है. उनके कपड़ों से लेकर फूड तक, फुटवेयर से लेकर घड़ियों तक, घर से लेकर…
बॉलीवुड स्टार्स को अपनी लग्जरियस लाइफ के लिए जाना जाता है. उनके कपड़ों से लेकर फूड तक, फुटवेयर से लेकर घड़ियों तक, घर से लेकर लाइफस्टाइल तक सब कुछ इतना आलीशान होता है कि आम लोग उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लग्जरियस लाइफ जीनेवाले और बड़े बड़े घरों में रहनेवाले इन बॉलीवुड स्टार्स के बिजली का बिल (Bollywood Celebs Electricity Bill) कितना आता है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
भारी भरकम बिजली का बिल चुकाने में शाहरुख खान का नाम सबसे आगे है. किंग खान सच में किंग साइज लाइफ जीते हैं. उनका बंगला मन्नत किसी जन्नत से कम नहीं है, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि उनके इस बंगले का एक महीने का बिजली बिल आम आदमी की सालाना आमदनी से भी ज्यादा है. सूत्रों की मानें तो किंग खान हर महीने में लगभग 43 लाख रुपये बिजली बिल का भुगतान करते हैं.
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal)
बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद मुंबई में 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके इस अपार्टमेंट का हर महीने का बिजली का बिल 8-10 लाख रुपये के बीच आता है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बिग बी की पर्सनल लाइफ, उनका बंगला, रहन सहन, फैंस उनसे जुड़ी हर बात जानने को बेताब रहते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ जुहू के एक आलीशान बंगले में रहते हैं और उनके बंगले का एक महीने का बिजली बिल करीबन 20-22 लाख रुपये आता है.
करीना कपूर-सैफ अली खान (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan)
सैफ अली खान और करीना कपूर मुंबई के लगज़ेरियस घर में रहते हैं और हर समय पैपराजी से घिरे रहते हैं. खबरों की मानें तो उनके घर के बिजली बिल लगभग 30-32 लाख रुपये आता है.
सलमान खान (Salman Khan)
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सलमान भले ही इतने बड़े स्टार बन गये हों, लेकिन आज भी वो अपनी फैमिली के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहते हैं और उनके इस अपार्टमेंट का बिजली का बिल करीबन 20-25 लाख रुपए के बीच आता है.
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh)
बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी रॉयल लाइफ जीते हैं और अपने 4 बीएचके अपार्टमेंट का भारी भरकम लाइट बिल चुकाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका और रणवीर इस अपार्टमेंट का 13-15 लाख रुपये बिजली का बिल चुकाते हैं.
आमिर खान (Aamir Khan)
आमिर खान करियर में इन दिनों बुरे फेज़ से गुज़र रहे हैं और हाल ही में उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया है. अब वो ज़्यादा से ज़्यादा समय फैमिली के साथ बिताना चाहते हैं. आमिर खान मुंबई में एक अपार्टमेंट में रहते हैं जिसका बिजली का बिल प्रतिमाह 9-11 लाख रुपये का आता है.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता…
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…