Categories: FILMEntertainment

#Maldives Vacation: येलो ट्रांसपैरेंट शर्ट में दिखा गौहर खान हॉट लुक, मालदीव्स में बोट पर किया बीच डांस, वायरल हुआ वीडियो (Gauhar Khan In Yellow Transparent Shirt Her Beach Dance Video Goes Viral)

आजकल गौहर खान मालदीव्स में पति जैद संग छुट्टियां बिता रही हैं, इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज़ और वीडियो को गौहर खान सोशल मीडिया पर…

आजकल गौहर खान मालदीव्स में पति जैद संग छुट्टियां बिता रही हैं, इस वेकेशन ट्रिप की फोटोज़ और वीडियो को गौहर खान सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में गौहर ने ट्रांसपैरेंट शर्ट में कुछ नई तस्वीरें के साथ एक डांस वीडियो भी शेयर किया है,  इस वीडियो में गौहर खान बोट पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. आइए देखते हैं ट्रांसपैरेंट शर्ट में गौहर खान का हॉट लुक.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान ने 23 अगस्त को अपना 38वां फैमिली के साथ जन्मदिन मनाया. फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन करने के बाद गौहर खान पति जैद संग मालदीव्स रवाना हो गई. एक्टेस वहां से लगातार अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में गौहर ने ट्रांसपैरेंट शर्ट में कुछ नई तस्वीरें के साथ एक डांस वीडियो भी शेयर किया है एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बोट पर डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मालदीव्स वेकेशन के दौरान शेयर की इन हालिया तस्वीरों में गौहर खान ट्रांसपैरेंट शर्ट और शॉर्ट्स में नज़र आ रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन लिखा, ‘सन एंड सैंड’. ट्रांसपैरेंट शर्ट और शॉर्ट्स में खूबसूरत पोज़ देते हुए गौहर खान की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.

फैंस जमकर उनकी तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस तस्वीरों के अलावा गौहर खान ने बोट पर ब्यूटीफुल डांस मूव्स दिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस डांस वीडियो में एक्ट्रेस ट्रेंडिंग ट्रैक सॉन्ग ‘टच इट’ पर डांस कर रही हैं. तस्वीरों की तरह इस वीडियो में गौहर के डांस मूव्स को देखकर फैंस दीवाने हो रहे  हैं. अधिकतर फैंस को तो इस डांस वीडियो में उनका आउटफिट बेहद पसंद आया है.

इस से पहले भी गौहर खान अपने मालदीव्स वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियोज़  शेयर कर चुकी हैं. 

और भी पढ़ें: #HBD Rubina Dilaik: जब बॉस लेडी रुबीना दिलैक ने सेक्सी बिकिनी में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, इन तस्वीरों में देखें ‘किन्नर बहू’ का बिकिनी वाला बोल्ड अवतार (When Boss Lady Flaunted Her Hot Figure In Sexy Bikini, See ‘Kinner bahu’s Bold Bikini Photos)

उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में रिसॉर्ट में किस तरह ढोल बजाकर उनका स्वागत हुआ, दिखाया गया है.

इसमें एक्ट्रेस ने रिसोर्ट के कमरे के तस्वीरें  भी साझा की हैं.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें: See Photos: मालदीव्स से शौहर जैद दरबार संग गौहर खान ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, रेड कलर की ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं गौहर (Gauahar Khan Shares Stunning PICS From Maldives With Zaid Darbar)

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli