- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
मात्र 6 रुपये में मिलेगा ‘स...
Home » मात्र 6 रुपये में मिलेगा ‘स...
मात्र 6 रुपये में मिलेगा ‘सेना जल’ जिसे तैयार किया है भारतीय सेना के परिवारों ने, बिक्री से होनेवाली कमाई इस नेक काम में होगी इस्तेमाल! (Get Sena Jal For Just 6 Rupees, Great Initiative By Army Wives)

अगर आप मार्केट में मौजूदा ब्रांड्स का बोतल बंद पानी बंद ख़रीदेंगे तो वो आपको मिलेगी 15-20 रुपये में लेकिन भारतीय सेना के परिवारों ने एक पहल की है जिसमें उन्होंने पैक्ड वॉटर बॉटल को सेना जल के नाम से लॉन्च किया है और इसकी क़ीमत भी रखी है मात्र 6 रुपये!
आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ने इस काम की पहल को अंजाम दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, सेना जल की बिक्री से होनेवाली कमाई जवानों और युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं के लिए खर्च की जाएगी.
Sena Jal, an initiative of the Army Wives Welfare Association (AWWA), bottles being sold at Rs 6 each; the money collected will be used in the welfare of soldiers & war widows pic.twitter.com/8YmbHYk1xO
— ANI (@ANI) January 20, 2018
सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की जमकर तारीफ़ ही नहीं कर रहे बल्कि वो जानकारी भी हासिल कर रहे हैं कि इसे कहां से और कैसे ख़रीदा जा सकता है. क्या उनके इलाक़े में ये उपलब्ध है और क्या इसको कुरियर से मंगाया जा सकता है. लोग बोल रहे हैं कि ये बेहतरीन शुरुआत है.
तो जो लोग इसको ख़रीदना चाह रहे हैं उन्हें हम ये बता दें कि फ़िलहाल अब तक जो जानकारी मिली है वो ये है कि सेना जल अभी सिर्फ़ सैनिकों, सेना कैंटीन और सेना के कार्यक्रमों में ही उपलब्ध होगा और वो ही इसको ख़रीद पाएंगे, मार्केट में ये लॉन्च नहीं हुआ है. आगे आनेवाला वक़्त ही बताएगा कि ये मार्केट में भी उतारा जाएगा या नहीं!
Picture Credit: Twitter/ANI