श्वेता तिवारी की गिनती टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है. एक्टिंग के अलावा वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस की वजह से भी ऑडियंस और फैंस की फेवरेट हैं. श्वेता अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भले ही लकी रही हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में वे अनलकी ही रही हैं और यही वजह है कि वो प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज़्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
श्वेता तिवारी ने दो शादियां की, लेकिन उनकी दोनों ही शादियां नहीं चलीं. दोनों ही शादियों में उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा और उन्हें तलाक लेना पड़ा. दोनों ही शादियों से उन्हें एक-एक बच्चे हैं, बेटी पलक (Palak Tiwari) और बेटा रेयांश (Reyansh) और दोनों ही बच्चों की वो अकेले परवरिश कर रही हैं.
एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी (Raja Chaudhary) से हुई थी, जिनसे उनको बेटी पलक तिवारी हैं. राजा चौधरी के साथ उनकी शादी भी बहुत मुश्किल रही और उससे भी मुश्किल था उनसे तलाक लेना. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने के इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की और शॉकिंग खुलासा (Shweta Tiwari’s shocking revelation) किया कि किस तरह बेटी पलक की कस्टडी पाने के लिए उन्हें राजा चौधरी को लाखों की एलिमनी देनी पड़ी.
श्वेता तिवारी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पांच साल तक लंबी लीगल लड़ाई लड़ने के बाद तलाक मिला. डिवोर्स में उन्हें राजा चौधरी से एलिमनी के रूप में कुछ नहीं मिला, बल्कि सेटलमेंट में उन्हें 93 लाख रुपये का फ्लैट ल राजा चौधरी को देना पड़ा था. ऐसा श्वेता को बेटी पलक की कस्टडी पाने के लिए करना पड़ा.
श्वेता तिवारी ने कहा, “मैं शॉक्ड रह गई थी जब राजा ने कहा कि मैं प्रॉपर्टी के लिए बेटी को छोड़ने के लिए तैयार हूं. तुम मुझे फ्लैट दो मैं तुम्हें तलाक दूंगा.” हालांकि श्वेता के लॉयर्स ने मांग की थी कि राजा उस प्रॉपर्टी को बेटी पलक और खुद के नाम पर रखे, लेकिन वह एग्री नहीं हुए. उन्होंने कहा कि अपने नाम पर प्रॉपर्टी चाहते हैं. पहले ये प्रॉपर्टी श्वेता और राजा के नाम पर थी. लेकिन बेटी को पाने के लिए श्वेता ने एक्स पति की ये शर्त मान ली और 93 लाख का फ्लैट उन्हें एलिमनी के तौर पर दे दी.
बता दें कि श्वेता ने 1998 में परिवार वालों की मर्ज़ी के खिलाफ राजा चौधरी से शादी की थी और 2012 में उनका डिवोर्स हो गया. श्वेता ने राजा पर डोमेस्टिक वॉइलेंस का आरोप लगाया था. राजा चौधरी से तलाक के बाद साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के साथ दूसरी शादी रचाई जिनसे उनको एक बेटा रेयांश है. मगर ये शादी भी टिक न सकी और दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया.
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…