Categories: TVEntertainment

टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना भट्टाचार्जी से जुड़े हैं ये विवाद, जिनके चलते खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं एक्ट्रेस (Gopi Bahu of TV Devoleena Bhattacharjee Came into Headlines Due to These Controversies Related to Her)

टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में नाम और शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने उस वक्त हर किसी को हैरत में डाल दिया, जब उन्होंने अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें एक के बाद एक शेयर की. हालांकि पहले सबको यही लगा कि उन्होंने अपने को-स्टार विशाल सिंह के साथ सात फेरे लिए हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर कीं, तब जाकर पता चला कि उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज़ शेख से शादी कर ली है. हालांकि इससे पहले भी एक्ट्रेस कई विवादों के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं. आइए जानते हैं देवोलीना से जुड़े कुछ विवाद…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शाहनवाज़ शेख के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले देवोलीना ने अपने को-स्टार विशाल सिंह के साथ सगाई करने की न्यूज़ के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद फैन्स उन्हें बधाई देने लगे थे, लेकिन जल्द ही पता चला कि एक्ट्रेस ने प्रैंक किया था. खुद एक्ट्रेस ने बताया था कि विशाल के साथ सगाई की खबर सॉन्ग प्रमोशन के लिए महज़ एक प्रैंक था. यह भी पढ़ें: क्या देवोलीना भट्टाचार्जी ने बॉयफ्रेंड विशाल सिंह संग रचा ली है शादी? एक्ट्रेस ने शेयर किए हल्दी सेरेमनी के वीडियोज़, मेहंदी और ब्राइडल लुक की फोटोज़ (Devoleena Bhattacharjee getting married to beau Vishal Singh? TV actors drop haldi ceremony video, See Viral Photos And Videos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देवोलीना अपनी को-स्टार नवलीन कौर के साथ झगड़े को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं, इसके अलावा अलावा एक्ट्रेस वंदना विठलानी के साथ भी देवोलीना के अनबन की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने उनसे अपने सारे गिले-शिकवे खत्म कर लिए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि साल 2016 में देवोलीना ने पेटा में एक्ट्रेस उत्कर्ष नाइक के खिलाफ अपने कुत्ते को गायब करने की शिकायत दर्ज कराई थी. देवोलीना ने आरोप लगाया था कि उत्कर्ष नाइक ने उनके कुत्ते को गायब किया है, जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में रही थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देवोलीना भट्टाचार्जी को बिग बॉस में भी देखा जा चुका है. बिग बॉस में एक किसिंग कंट्रोवर्सी को लेकर भी देवोलीना ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. इसके अलावा निया शर्मा के साथ सोशल मीडिया पर उनकी जंग ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. निया और देवोलीना के झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. यह भी पढ़ें: ऐसे शुरु हुई थी टीना दत्ता और सृजिता डे की दुश्मनी, सीरियल ‘उतरन’ में एक साथ कर चुकी हैं काम (This is How Enmity Started Between Tina Datta and Sreejita De, They Worked Together in Serial ‘Uttaran’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि देवोलीना की इमेज दर्शकों के बीच एक संस्कारी बहू की है, लेकिन जब उन्होंने अपना बिकिनी अवतार दिखाया तो लोग हैरान रह गए. संस्कारी बहू की इमेज तोड़कर बिकिनी बेब्स बनने पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था और लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा- ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ विक्की-सारा का मनोरंजन से भरपूर धमाल (Movie Review- Zara Hatke Zara Bachke…)

कई बार फिल्म के टाइटल से ही मूवी के अलग होने का अंदाज़ा लग जाता…

June 3, 2023

इस बुरी लत के शिकार हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार, एक्टर की बहन ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Akshay Kumar have This Bad Addiction, Actor’s Sister Made Shocking Disclosure)

खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ शानदार कॉमेडी के…

June 3, 2023
© Merisaheli