Categories: TVEntertainment

गुंजन सिन्हा-तेजस वर्मा बने ‘झलक दिखला जा 10’ के विनर, रुबीना-फैज़ल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की (Gunjan Sinha and Tejas Verma win the ‘Jhalak Dikhhla Jaa 10’ trophy, Beat Faisal Shaikh and Rubina Dilaik)

डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला 10’ को विनर (Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner) मिल गया है. 8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) और 12 साल के तेजस वर्मा (Tejas Verma) ने ‘झलक दिखला 10’ की ट्रॉफी (Jhalak Dikhhla Jaa 10 trophy) जीत ली है. इतनी छोटी सी उम्र में गुंजन और तेजस ने डांस रियलिटी शो जीतकर सबको हैरान कर दिया है.

शो के ग्रैंड फिनाले में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैसल शेख (Faisal Shaikh), श्रीति झा (Shriti Jha), गश्मीर महाजनी (Gashmir Mahajani) और गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) के बीच टक्कर थी, लेकिन फाइनली गुंजन सिन्हा ने बाजी मार ली और विनर का ख़िताब अपने नाम कर लिया.

गुंजन और तेजस शो के पहले एपिसोड से ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे थे और मजबूत कंटेस्टेंट बने हुए थे. वोटिंग में भी दोनों हमेशा आगे रहे हैं. इसलिए दोनों पहले से ही ‘झलक दिखला जा 10’ की ट्रॉफी के हकदार माने जा रहे थे. उनके अलावा रुबीना दिलैक को भी ट्रॉफी का दावेदार् माना जा रहा था, लेकिन आख़िरकार रुबीना इस रेस में पीछे चली गईं और गुंजन-तेजस ने बाजी मार ली.

गुंजन और तेजस को विनर के तौर पर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि कैश प्राइज भी मिली है. गुंजन और तेजस को 20 लाख रुपये का प्राइज मनी मिली है.

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का सीजन 10 बीते काफी दिनों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था. इस शो में कई टीवी कलाकार नजर आए और अपने डांस का जलवा दिखाया, लेकिन ट्रॉफी गुंजन और तेजस ने अपने नाम की.

8 साल की गुंजन गुवाहाटी, असम की रहनेवाली हैं. झलक दिखला जा ही पहले उन्होंने डांस दीवाने सीजन 3 में भी पार्टिसिपेट किया था. वहां वो तीसरी रनर अप तो रहीं, लेकिन विनर नहीं बन सकी. ऐसे में ये ट्रॉफी जीतने के बाद वे बेहद खुश हैं. बात करें 12 साल के तेजस वर्मा की तो उन्होंने 4 साल की उम्र से डांस सीखना शुरू क कर दिया था. हालांकि उनके पापा ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करते हैं, लेकिन उन्होंने तेजस को हमेशा पूरा सपोर्ट किया और आज तेजस ने ट्रॉफी जीतकर अपना व अपने माता पिता का सपना पूरा कर दिया है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli