Close

देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी ने विधि विधान से किया छोटी बेटी दिविशा का अन्न प्राशन संस्कार, शेयर की सेरेमनी की तस्वीरें (Gurmeet Choudhary- Debina Bonnerjee celebrate younger daughter’s Bhat Ceremony following all traditions, Divisha Looks Super cute in pics)

टीवी के चर्चित कपल्स में से एक गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही इन दिनों पर्सनल लाइफ भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं. जब से दोनों दो प्यारी सी बेटियों के पैरेंट्स बने हैं तब से वे अपनी पेरेंटहुड लाइफ का पूरा पूरा आनंद ले रहे हैं. आए दिन वे लाडली संग बिताए लम्हों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. गुरमीत और देबिना दोनों ही अपनी बेटियों लियाना (Liana) और दिविशा (Divisha) पर जमकर प्यार लुटाते हैं, जिसकी झलक भी वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब देबिना ने अपनी छोटी बेटी दिविशा का अन्नप्राशन (Divisha Annaprashan ceremony) संस्कार पूरे विधि विधान से किया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं.

गुरमीत-देबिना इन दिनों अपनी फैमिली के साथ अपने होम टाउन कोलकाता में हैं. आज यानी 3 अप्रैल को उनकी बड़ी बेटी लियाना का पहला बर्थडे है, जिसके सेलिब्रेशन को लेकर वो लोग एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी तरफ् बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले कपल ने छोटी बेटी दिविशा का अन्नप्राशन संस्कार भी किया, जिसकी कई तस्वीरें देबिना ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं.

तस्वीरों में देबिना बनर्जी, लियाना और दिविशा तीनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं और बेहद खुश लग रहे हैं. इस सेरेमनी के लिए देबिना ने रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने फुल बैलून स्लीव्स के ब्लाउज के साथ पेयर किया था. वहीं, देबिना और गुरमीत की छोटी बेटी दिविशा रेड-व्हाइट लहंगा-चोली में बहुत ही क्यूट लग रही थीं. दिविशा के पैरों में आलता लगा हुआ नज़र आ रहा है. पैरों में पायल और माथे पर बिंदी लगाए हुए दिविशा इतनी प्यारी लग रही हैं कि फैंस उन पर दिल हार रहे हैं. अन्न प्राशन के सारे संस्कार निभाते हुए दिविशा और देबिना बेहद खुश नज़र आ रही हैं.

ये तस्वीरें शेयर करते हुए देबीना ने कैप्शन में लिखा, "आप लोगों को दूसरी तस्वीर ज्यादा पसंद आएगी, मेरी तरह… तो यहां एक छोटी सी झलक दिविशा के मुखे भात सेरेमनी (चावल खाने की रस्म) की, जिसे मैंने मनाया. जहां उसके सभी मामा (मेरे भाई) और चचेरे भाइयों ने आकर उसे और लियू को खिलाया और आशीर्वाद दिया. मेरा दिल भर आया है. ये कैप्शन लिखते हुए आभारी महसूस कर रही हूं."

इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और नन्ही दिविशा को आशीर्वाद और प्यार दे रहे हैं. इसके अलावा आज देबिना और गुरमीत लियाना का पहला बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें देबिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

Share this article