Entertainment

जन्मदिन पर विशेष: हैप्पी बर्थडे आशा ताईः जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Happy Birthday To Asha Bhosle)

बॉलीवुड (Bollywood) की एवरग्रीन गायिका (Singer) आशा भोसले (Asha Bhosle) का आज जन्मदिन (Birthday) है. आशा ताई के नाम से मशहूर आशा भोसले ने 20 भाषाओं में अब तक 12 हज़ार से ज़्यादा गाने गाए हैं. आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को हुआ था. उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. उनके जन्मदिन के अवसर पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

 

* मधुर आवाज़ की मलिका सांगली में जन्मीं आशा ताई ने गायकी का सफ़र शुरू किया साल 1943 में जब उन्होंने मराठी फिल्म ‘माझा बाळ’ में पहला गीत गाया.
* वैसे जब आशा ताई महज 9 साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से अपनी बहन लता मंगेशकर के साथ मिलकर उन्होंने परिवार के सपोर्ट के लिए सिंगिंग और एक्टिंग शुरू कर दी थी.
* आशा ताई ने अपना गायकी का सफ़र छोटी उम्र से ही शुरू कर दिया था और उन्होंने कई भाषाओं में लगभग सोलह हज़ार फिल्मी और नॉन फिल्मी गाने गाए हैं.
* आशा भोसले ने लता मंगेशनकर के पर्सनल सेकेट्ररी से पहली शादी की थी. जब बहुत फेमस हो गई थीं, तो उन्होंने अपना पर्सनल सेक्रेटरी गणपतराव भोसले को रखा था, जो उनका सारा काम देखता था. गणपतराव से आशा भोसले को प्यार हो गया, लेकिन इस शादी के लिए घरवाले तैयार नहीं थे. इसलिए दोनों ने घर से भागकर शादी का फ़ैसला लिया. उस वक़्त आशा भोसले की उम्र 16 साल थी, जबकि गणपतराव की 31 साल.
* यह शादी ज़्यादा दिनों तक चली नहीं. एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने बताया था कि गणपतराव के परिवार ने उन्हें स्वीकार नहीं किया. उनके साथ मारपीट की कोशिश होती थी. आखिरकार गणपतराव ने एक दिन आशा भोसले को घर से निकाल दिया. उस वक़्त वो प्रेग्नेंट थीं. ससुराल से निकाले जाने के बाद वो अपने दो बच्चों हेमंत और वर्षा के साथ वापस अपने मायके आ गईं.
* संगीतकार ओ. पी. नय्यर ने सबसे पहले आशा भोसले की कला को पहचाना और उन्हें 1953 में फिल्म सीआईडी में गाने का अवसर दिया. लेकिन 1956 में नया दौर फिल्म के साथ आशा ताई को पहचान मिली.
* आशाजी ने ओ. पी. नय्यर, खय्याम, रवि, सचिन देव बर्मन, राहुल देव बर्मन, इल्लिया राजा, ए. आर. रहमान, जयदेव, शंकर-जयकिशन, अनु मलिक, मदन मोहन जैसे मशहूर संगीतकारों के लिए भी अपनी आवाज दी है.
* आशा भोसले लगातार पंचम (आर. डी. बर्मन) के लिए गाने गा रही थीं. दोनों के गाने सुनकर ऐसा लगता था कि पंचम का संगीत और आशा की सुरीली आवाज एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. पंचम ने आशा भोसले से साल 1980 में शादी की. पंचम और आशा की ये म्यूजिकल लव स्टोरी का सफ़र ज़्यादा दिन तक नहीं चल सका और शादी के 14 साल बाद ही पंचम दा, आशा भोंसले को अकेले छोड़कर 54 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए.
* आशा भोंसले को 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड , 2 बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.
* आशा भोसले पहली ऐसी भारतीय सिंगर हैं, जिन्हें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. साल 1997 में आशाजी को पहली बार नॉमिनेट किया गया. साल 2005 में एक बार फिर आशा ताई को ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला.
* आशा भोसले सिर्फ अच्छा गाती ही नहीं हैं, बल्कि एक अच्छी कुक भी हैं.
* सुनने में आता है कि आशा भोसले और लता मंगेशकर के बीच बहुत अच्छे संबंध नहीं थे. आशा ने अपने बल पर करियर बनाया. एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने स्वीकार भी किया था कि एक बड़ी बहन होने के नाते उन्हें आशा को जितना सपोर्ट करना चाहिए था, उन्होंने उतना नहीं किया.
मेरी सहेली की तरफ से आशाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
देखें आशाजी से जुड़े यादगार लम्हों की तस्वीरें…

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli