- गंभीर के पिता बिज़नेसमैन हैं.
- गंभीर के पैदा होने के बाद उनके दादा-दादी ने उन्हें गोद ले लिया था.
- साल 2000 में गंभीर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में ट्रेनिंग के लिए दाख़िला लिया.
- 2003 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला.
- 2004 में ऑस्टे्रलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.
- 6 वनडे मैचों की कप्तानी अब तक गंभीर ने की है और सभी में टीम को जीत दिलाई है.
- गंभीर को क़िताबें पढ़ने का शौक़ है.
- लाइफ पार्टनर नताशा के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना गंभीर को अच्छा लगता है.
- क्रिकेट के अलावा गंभीर को वीडियो गेम्स खेलना बहुत पसंद है.
- गौती को कार रेसिंग का भी बहुत शौक़ है. क्रिकेट का मैच न रहने पर वह कार रेसिंग देखना नहीं भूलते.
- विरोधी टीम के खिलाड़ियों के अलावा कई बार गौती अपनी टीम के खिलाड़ियों से फील्ड पर उलझ पड़ते हैं.
- 2008 में गौतम को अर्जुन अवॉर्ड से नावाज़ा गया.
- लगातार पांच टेस्ट मैचों में शतक ठोकने का अनोखा रिकॉर्ड इसी खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है.
- श्वेता सिंह
Link Copied