Entertainment

Birthday Special: 22 की हुई जाह्नवी कपूर, सोनम और सारा ने यूं किया विश (Happy Birthday Janhvi Kapoor: Sonam Kapoor and Sara Ali Khan Wish the Dhadak Girl)

स्वर्गीय श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी (Daughter) जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज यानी 6 मार्च को अपना 22वां बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. पिछले साल जाह्नवी के जन्मदिन से 15 दिन पहले 24 फरवरी को उनकी मां श्रीदेवी का निधन हो गया था.

जाह्नवी के 22वें जन्मदिन पर उनकी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक बहुत ही पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें सोनम जाह्नवी कपूर को अपनी गोदी में लिए उन्हें खिलाने की कोशिश कर रही हैं. पिक में सोनम भी काफी छोटी हैं और उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. इस प्यारी सी फोटो के साथ सोनम कपूर ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेबी जन्नू…मेरी प्यारी बच्ची..अपनी खूबसूरत मुस्कान बिखेरते रहो..हमेशा हंसते रहो.

जबकि सारा अली ख़ान ने जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर उनकी ग्लैमरस फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

जाह्नवी अपने जन्मदिन के एक दिन पहले यानी मंगलवार को बनारस गई थीं और यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा की और आशीर्वाद लिया. इसके अलावा जाह्नवी ने नाव पर बैठ सैर की, साथ ही शाम के समय गंगा आरती देखी. दर्शन के बाद जाह्नवी मंदिर से बाहर निकलीं. यहां लाइन में लगे भक्तों ने उन्हें देखा और हाथ हिलाया, जाह्नवी ने भी अपने फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.

काम की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही राजकुमार राव के साथ एक हॉरर कॉमेडी मूवी करने जा रही हैं. जाह्नवी और राजकुमार राव की जोड़ी पर्दे पर एक फ्रेश जोड़ी के रूप में पेश की जाएगी.   जाह्नवी राजकुमार राव की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने का अवसर पाकर बहुत रोमांचित हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः अनुष्का ने बताया कि विराट के साथ शादी की ख़बर को कैसे रखा था सीक्रेट? (Anushka Sharma REVEALS How She Kept Her Wedding With Virat Kohli A Secret)

Shilpi Sharma

Recent Posts

राम मंदिराच्या उद्घटना ७ हजार लोकांना निमंत्रण, यादीत कंगनाचे नाव नाही ( kangana ranaut is not invited for ram mandir inauguration)

श्री रामजन्मभूमी अयोध्या येथील काम आता अंतिम टप्प्यात आले आहे.  लवकरच या मंदिराच्या प्राण प्रतिष्ठापनेचा…

December 7, 2023

राशीनुसार तुमच्या मुलाचा स्वभाव जाणून घ्या (Your Kids : According to Their Zodiac Signs)

मुलांच्या चांगल्या संगोपनासोबतच त्यांच्या राशींचाही त्यांच्या स्वभावावर खोलवर परिणाम होत असतो. राशीनुसार ग्रहांची हालचाल सतत…

December 7, 2023

How to read food labels effectively

The latest food scare of a leading instant noodle brand has left consumers speculating about…

December 7, 2023

ही तर तुझ्यापेक्षा म्हातारी दिसते, द आर्चीज सिनेमाच्या प्रिमियरला पोहचलेली हृतिकची गर्लफ्रेंड ट्रोल (Hrithik Roshan’s Girlfriend Saba Azad Trolled For Her Hairstyle On The Archies Screening)

झोया अख्तरच्या 'द आर्चीज' या चित्रपटाच्या प्रीमियरला हृतिक रोशन त्याच्या गर्लफ्रेंडसोबत पोहोचला. प्रीमियरला पोहोचलेले हृतिक…

December 7, 2023
© Merisaheli