Entertainment

Birthday Special: पहले करते थे चौकीदारी, अब एक फिल्म के लिए 6 करोड़ लेते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी (Happy Birthday Nawazuddin Siddiqui)

नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैंं, जो किसी भी किरदार में बेहद आसानी से ढल जाते हैं. अपनी बेमिसाल एक्टिंग के दम पर ही नवाज़ुद्दीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज वो अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. मुज़फ्फरनगर के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में 19 मई 1974 को जन्में नवाज़ुद्दीन ने 19 साल पहले आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान मिली अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से. चलिए उनके जन्मदिन के इस ख़ास मौके पर जानते हैं एक चौकीदार से दमदार कलाकार बनने तक का दिलचस्प सफर….

नवाज़ुद्दीन के पिता एक किसान थे और वो कुल आठ भाई-बहन थे, जिसके चलते परिवार का खर्च उठाना उनके पिता के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. लिहाजा ख़राब आर्थिक स्थिति के चलते नवाज़ ने छोटी सी उम्र से ही नौकरी करना शुरू कर दिया. साइंस में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वो दिल्ली आ गए, जहां दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए उन्होंने चौकीदारी की नौकरी भी की.

बताया जाता है कि नवाज के गांव में एक भी थिएटर नहीं था इसलिए उन्हें फिल्म देखने के लिए 45 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने सिर्फ़ 5 फिल्में ही देखी है. हालांकि उन्हें एक्टिंग का शौक तो था लेकिन गरीबी उनके सपनों के बीच दीवार बनकर खड़ी थी, लेकिन वो रोज़ाना शीशे के सामने खड़े होकर एक्टिंग की रिहर्सल करते थे. इतना ही नहीं दिल्ली में चौकीदारी की नौकरी करने के साथ-साथ उन्होंने वहां थिएटर में दाखिल भी ले लिया था.

आख़िरकार वो दिन आ ही गया जब नवाज़ुद्दीन को पहली बार पेप्सी के कैंपेन विज्ञापन में काम करने का मौका मिला. इसके लिए उन्हें 500 रुपए फीस के तौर पर दिए गए थे, लेकिन फिल्मों में अपनी पहचान बनाने के लिए उन्हें 12 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्हें पहली बार आमिर की फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका मिला, लेकिन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में फैज़ल का किरदार निभाकर नवाज़ुद्दीन ने ख़ूब नाम कमाया. इस फिल्म के बाद से नवाज़ के पास फिल्मों की झड़ी लगने लगी और वो एक चौकीदार से दमदार कलाकार बन गए. अब बॉलीवुड का यह दमदार कलाकार एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Ramadan 2018: बॉलीवुड के इन सितारों ने दी रमज़ान की मुबारकबाद

 

 

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli