- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
बर्थडे स्पेशल: अमेरिका में ...
Home » बर्थडे स्पेशल: अमेरिका में ...
बर्थडे स्पेशल: अमेरिका में भी मनाया जाता है श्रेया घोषाल डे, रियलिटी शो से लेकर सबसे कम उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतने तक का सफ़र… बर्थडे गर्ल श्रेया के बारे में जानें ये दिलचस्प बातें! (Happy Birthday Shreya Ghoshal: Unknown & Interesting Facts About One Of The Most Melodious Singer)

By Geeta Sharma in FILM , Entertainment
सुपर टैलेंटेड सिंगर श्रेया घोषाल आज मना रही हैं अपने 37वां जन्मदिन, हाल ही में सिंगर ने अपने मां बनने की खबर फैंस से साझा की थी, वो शादी के छह साल बाद पहली संतान को जन्म देनेवाली हैं. बात श्रेया की कामयाबी के सफ़र की करें तो उसमें बहुत कुछ ऐसा है जिससे अब तक हम अनजान ही थे या फिर उसकी बहुत ज़्यादा जानकारी हमको नहीं है.
- श्रेया ने महज़ चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था.
- उन्होंने रियलितटी शो सारेगामापा में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, इस वक्त शो को सोनू निगम होस्ट करते थे.
- इसी दौरान संजय लीला भंसाली की मां का ध्यान श्रेया पर गया क्योंकि वो सारेगामापा चिल्ड्रन स्पेशल देखती थीं. श्रेया शो की विनर भी बनीं.
- संजय लीला भंसाली की मां ने ही संजय को श्रेया से गाना गवाने की सलाह दी थी.
- संजय ने श्रेया को फ़िल्म देवदास में ऐश्वर्या राय के लिए प्लेबैक कराया और तब वो महज़ 16 साल की थीं.
- श्रेया के टैलेंट का अंदाज़ा इसी से हो जाता है कि महज़ 26 साल में ही वो नेशनल अवॉर्ड विजेता बनीं, इतनी कम उम्र में ये अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली भारतीय गायिका हैं.
- अमेरिका के ओहियो में 26 जून का दिन ‘श्रेया घोषाल डे’ के नाम से मनाया जाता है, ये सम्मान उन्हें म्यूज़िक इंडस्ट्री में योगदान के लिए दिया गया है.
- श्रेया बंगाली हैं लेकिन उन्होंने हिंदी और बंगाली के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी और भोजपुरी में भी गाने गाए हैं.
- श्रेया ने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्या से साल 2015 में बंगाली रीति-रिवाज़ से शादी रचाई थी. दोनों एक-दूसरे को 10 साल से डेट कर रहे थे.
- अब श्रेया जल्द की मम्मी बननेवाली हैं.
उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं! वो यूं ही अपनी मीठी आवाज़ का जादू बिखेरती रहें और कामयाबी की और बुलंदियों को छुएं!
Photo Courtesy: Instagram