Others

जन्मदिन मुबारक हो! टेनिस सनसनी… सानिया मिर्ज़ा (Happy Birthday Sania Mirza)

* हैदराबाद के निजाम क्लब में सानिया ने छह साल की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया.
* महेश भूपति के पिता सी. के. भूपति की देखरेख में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई.
* उन्होंने अमेरिका एस. टेनिस एकेडमी से भी प्रशिक्षण लिया.
* साल 1999 में वर्ल्ड जूनियर टेनिस चैंपियनशिप से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की.
* साल 2003 से लेकर 2013 तक सानिया ने टेनिस खेल के सिंगल व डबल्स में भारतीय शीर्ष में अपना दबदबा बनाए रखा.

यह भी पढ़े: वैलडन मैरी कॉम! एशियन चैंपियनशिप में पांचवी बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास! 

पर्सनल शॉट्स
* सानिया का जन्म 15 नवंबर, 1986 को मुंबई में हुआ.
* उन्होंने हैदराबाद के एनएएसआर से स्कूली पढ़ाई और सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.
* साल 2008 में चेन्नई में एमजीआर
शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान विश्‍वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त की.
* उनके पिता इमरान स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और मां नसीमा प्रिंटिग बिज़नेस से जुड़ी हुई हैं.
* उनकी एक छोटी बहन अनम भी है.
* उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी की.

अवॉर्ड्स व उपलब्धियां
+ सानिया ने 17 साल की उम्र में विंबलडन जूनियर डबल्स का ख़िताब अपने नाम किया.
+ 2003 में एलिसा लेबनोवा के साथ मिलकर विंबलडन का जूनियर डबल्स जीता.
+ उन्होंने जूनियर खिलाड़ी के रूप में 10 सिंगल और 13 मिक्स डबल्स जीते हैं.
+ 2006 के दोहा एशियन गेम में लिएंडर पेस के साथ डबल्स का गोल्ड मेडल जीता.
+ इसी गेम में उन्होंने वुमन सिंगल व वुमन टीम में सिल्वर मेडल भी जीता.
+ साल 2009 में भारत की तरफ़ से ग्रैंड स्लेम जीतनेवाली पहली महिला खिलाड़ी बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया.
+ 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स डबल्स और 2012 में फ्रेंच ओपन जीता.

यह भी पढ़े: एशिया कप: भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराकर दर्ज की जीत

+ उन्हें डब्लूटीए द्वारा मोस्ट एम्प्रेसिव न्यूकमर अवॉर्ड अमेरिका में दिया गया.
+ 2005 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाज़ गया.
+ 2006 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
+ खेल में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 2014 में हैदराबाद महिला दशक अचीवर्स अवॉर्ड दिया गया.
+ 2015 में उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

 

यह भी पढ़े: मिताली राज का शिखर पर राज… बनीं नंबर वन!

डिफरेंट स्ट्रोक्स
* सानिया एक बेहतरीन स्विमर भी हैं.
* भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को विश्‍वस्तरीय ट्रेनिंग देने के लिए सानिया ने साल 2013 में सानिया मिर्ज़ा टेनिस अकादमी खोली.
* 22 जुलाई, 2014 को तेलंगाना राज्य ने उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया.
* साल 2015 में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस व नंबर वन रैंकिंग हासिल करने की उपलब्धियों के कारण सीएनएन न्यूज़ 18 द्वारा इंडियन ऑफ द ईयर 2015 के अवॉर्ड से सम्मानित किया.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े: अंशु ने 5 बार माउंट एवरेस्ट फतह कर रचा इतिहास

[amazon_link asins=’B00IN3WZYA,B010FNPKJM,B071L8JTL4,B01LH7TD8E’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’547bc77d-c93f-11e7-8b0f-e1da09f21c9e’]

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli