आलिया भट्ट आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बहुत कम समय में आलिया ने अपने लाजवाब अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया. स्टूडेंट ऑफ…
आलिया भट्ट आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बहुत कम समय में आलिया ने अपने लाजवाब अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से जो उनका करियर शुरू हुआ गली बाॅय तक उन्होंने एक से एक बेहतरीन फिल्में कीं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. फिर चाहे वह राजी, हाईवे, उड़ता पंजाब हो, सब में आलिया की बेहतरीन अदाकारी देखने मिली. आनेवाली फिल्में गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र और आरआरआर को लेकर भी वे काफ़ी चर्चा में हैं. कल ही उन्होंने अपनी फिल्म आरआरआर की ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर की और बताया कि आज इसका अलग लुक देखने मिलेगा.
आलिया के मेंटर करण जौहर ने भी कल शाम आलिया के जन्मदिन पर शानदार पार्टी रखी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दोस्त और को-स्टार शामिल हुए. पार्टी में ब्लैक ड्रेस में आलिया बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही थीं. इसमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, अयान मुखर्जी, शशांक खैतान फिल्म निर्देशक सब आए, बस उनके बॉयफ्रेंड रणबीर ही नहीं आ पाए. दरअसल, कोरोना होने के कारण वे घर पर क्वारंटीन है. आलिया जहां अपने बेमिसाल अभिनय के लिए चर्चा में रहीं, वहीं रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी.
आज आलिया के जन्मदिन पर उनकी बचपन की प्यारी क्यूट तस्वीरों के साथ-साथ कल रात की पार्टी और कुछ बेहतरीन अनदेखी तस्वीरों को भी देखेंगे. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन, सभी दोस्त, रणबीर, अयान मुखर्जी आदि के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती हैं.
उनसे जुड़ी कई दिलचस्प और मज़ेदार बातों को भी जानते हैं.
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के साथ-साथ अपने अटपटे बयानों को लेकर…
महाठग सुकेश चंद्रशेखर के तार जैकलीन और नोरा से होकर चाहत खन्ना तक जुड़े पाए…
अपने आप को सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक, एक्टर, फिल्ममेकर बतानेवाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid…
‘डोली अरमानों की’ (Doli Armano ki) ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) और ‘देवों के देव महादेव’…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और सत्यदीप 27 जनवरी को शादी के…
दिल्ली का वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पूरी सर्दियों में एक गंभीर समस्या बना रहता…