Entertainment

HBD: टैलेंटेड श्रद्धा कपूर को जन्‍मदिन की बधाई!.. (Happy Birthday To Shradha Kapoor)

आज फिल्म एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) का जन्मदिन (Birthday) है. उन्हें जन्‍मदिन मुबारक हो!.. प्रतिभावान श्रद्धा स्वभाव से बेहद शर्मीली हैं. उनकी पर्सनल लाइफ व फिल्मी जर्नी पर एक नज़र डालते हैं.

* श्रद्धा कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के जमुनाबाई स्कूल से की.
* उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई अमेरिका में और बाद में बोस्टन में की, लेकिन फिल्मों में काम करने के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी.
* श्रद्धा को बचपन से ही पेंटिंग, स्केचिंग व गार्डनिंग का शौक रहा है.
* वे स्कूल के दिनों से ही कविताएं भी लिखती रही हैं.
* इसके अलावा वे एक अच्छी डांसर और सिंगर भी हैं.
* बचपन में जब उनके पापा शक्ति कपूर अलग-अलग तरह के गेटअप में शूटिंग से घर आते थे, तो उन्हें देखकर वे कंफ्यूज हो जाती थीं.
* उन्हें लगता था कि उनके पापा के पास कोई जादुई शक्ति है, जिससे वे फिल्मों में अलग दिखते हैं और घर पर कुछ अलग रहते हैं.
* श्रद्धा की सहेलियां उनके पापा से डरती थीं, इसलिए उनके घर आने से भी कतराती थीं. क्योंकि शक्ति विलेन का रोल करते थे और सहेलियां उन्हें बुरा इंसान समझती थीं.
* शक्ति कपूर पर जब कास्टिंग काउच का इल्ज़ाम लगा था, तब श्रद्धा काफी डरी हुई और तनाव में रहती थीं. तब उनकी मां शिवांगी ने उन्हें समझाया. तब जाकर उन्हें इसे फेस करने की ताक़त मिली और उन्हें समझ में आया कि मीडिया काफ़ी कुछ बढ़ा-चढ़ाकर चीज़ों को कहते, दिखाते व लिखते हैं.
* श्रद्धा कपूर जब फर्स्ट में थी, तब उन्हें अपने क्लासमेट से क्रश था.
* उन्हें बिजली के कड़कने से काफ़ी डर लगता है.
* श्रद्धा को वेस्टर्न के साथ इंडियन और ट्रेडिशनल ड्रेस काफ़ी पसंद है. वे अधिकतर लहंगा, पंजाबी सूट या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आती हैं.
* शर्मीले स्वभाव के कारण उन्हें पार्टियों में मिक्सअप होने में बड़ी मुश्किलें आती हैं, इस कारण वे बहुत कम ही पार्टी अटेंड करती हैं.
* उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत तीन पत्ती फिल्म से की. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, बेन किंग्सले, आर. माधवन जैसे स्टार थे.
* इसके बाद उन्होंने लव का द एंड, आशिकी 2, गोरी तेरे प्यार में, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी 2, द फ्लाइंग जट, रॉक ऑन 2, ओके जानू, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पार्कर, नवाबजादे, स्त्री, बत्ती गुल मीटर चालू आदि एक से बढ़कर एक फिल्में कीं.
* लेकिन उन्हें सही मायने में सफलता आशिकी 2 से मिली थी. इसके अलावा एबीसीडी 2 में वरुण धवन के साथ उनकी जोड़ी हिट रही, इसमें लोगों ने श्रद्धा के लाजवाब डांस के टैलेंट को भी देखा.
* श्रद्धा की फिल्मी करियर की कामयाबी में निर्देशक मोहित सूरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनके साथ तीन हिट फिल्में कीं- आशिकी 2, एक विलेन, हाफ गर्लफ्रेंड.
* श्रद्धा बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक पर बन रही फिल्म में साइना की भूमिका कर रही हैं. यह भूमिका चैलेंजिंग हैं, पर उन्हें विश्वास है कि वे इस भूमिका के साथ न्याय कर पाएंगी.
* उनकी आनेवाली फिल्में साहो, छिछोरे, स्ट्रीट डांसर व साइना है.
* श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए साहो फिल्म के उनके को-स्टार बाहुबली फेम प्रभाष ने इस फिल्म का ट्रेजर शेयर किया.
* इस फिल्म में प्रभाष के साथ श्रद्धा भी एक्शन करते हुए नज़र आएंगी. 15 अगस्त को रिलीज होनेवाली इस फिल्म में उनके साथ प्रभाष के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे व मंदिरा बेदी भी हैं.
* आज वे लंदन से अपना वर्क शेड्यूल पूरा करके अपनों के साथ जन्‍मदिन मनाने भारत लौट आई हैं. मेरी सहेली की तरफ़ से जन्‍मदिन की बहुत-बहुत बधाई!.. आइए देखते हैं श्रद्धा की दिलकश अदाएं…

  

 

 

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

मुंबई महिला पोलीस अधिकाऱ्यांसाठी राबवलेल्या स्तन कर्करोग उपक्रमात अभिनेत्री महिमा चौधरीचे मार्गदर्शन (Actress Mahima Chaudhary Shares Her Experience with Women Police Officers In Breast Cancer Awareness Program)

“मी स्वतः स्तनांच्या कर्करोगाचा सामना केला असल्याने हा आजार लवकरात लवकर लक्षात येण्याचे महत्त्व आणि…

March 26, 2024

दोन महिने कुठे गायब झालेला विराट कोहली, स्वत:च सांगितले उत्तर ( Virat Kohli Opens Up On His 2-Month Break)

नुकतेच अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली यांनी त्यांच्या दुसऱ्या बाळाचे स्वागत केले आहे. अनुष्काने एका…

March 26, 2024

पूर्वीचा काळ आणि आताच्या काळातील तफावत, कृष्णधवल ते कलरफुल बदलत जाणारी टेक्नोलॉजी… मिलिंद गवळींची पोस्ट चर्चेत ( Aai Kuthe Kay Karte Fame Milind Gawali Share Post On Changes Of Technology)

आई कुठे काय करते मालिकेत अनिरुद्ध या भूमिकेमुळे अभिनेते मिलिंग गवळी लोकप्रिय झाले. ते सोशल…

March 26, 2024
© Merisaheli