- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
#HBD जानें दबंग गर्ल सोनाक्षी सि...
Home » #HBD जानें दबंग गर्ल सोनाक्...
#HBD जानें दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के बारे में कही-अनकही बातें, देखें बचपन की क्यूट तस्वीरें… (Happy Birthday To Sonakshi Sinha)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी पहली फिल्म दबंग में ही अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फिल्म की हीरोइन बनने के लिए उन्हें काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी. एक समय उनका वज़न 90 किलो से भी अधिक था. उन्होंने हीरोइन के रोल के लिए कम से कम अपना 30 किलो वज़न कम किया और इसके लिए उन्हें दो साल लग गए थे… सोनाक्षी के पिता अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा नहीं चाहते थे कि उनकी लाडली बेटी फिल्मों में आए, पर सलमान खान के बहुत कहने पर वे राज़ी हुए…
और भी कई दिलचस्प बातें सोनाक्षी के जन्मदिन पर जानते हैं. उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
इस कोरोना काल में सोनाक्षी जागरूकता के लिए भी समय-समय पर अपना योगदान देती रहती हैं. मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसटिंग आदि के लिए भी लोगों को आगाह करती रहती हैं.
- सोनाक्षी के पसंदीदा निर्देशक संजय लीला बंसाली, अभिनेता ऋतिक रोशन और रसेल पीटर्स और अभिनेत्री रानी मुखर्जी हैं. वैसे सोनाक्षी को ‘कहो ना प्यार है’ के समय से ही ऋतिक रोशन को लेकर क्रश था.
- फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएट सोनाक्षी ने अभिनय में आने से पहले कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘दिल लेके देखो’ के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किया.
- सोनाक्षी अच्छी पेंटिंग कर लेती हैं. उनके घर में स्टूडियो है, जहां पर फ्री होने पर अक्सर पेंटिंग करती हैं.
- सोनाक्षी मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुकी हैं और कई फैशन शो में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
- फिल्मों में आने और वज़न कम करने में सलमान खान ने सोनाक्षी की ख़ूब मदद की. वे उन्हें काफ़ी वॉक करवाते थे.
- वे अभिनय को वज़न से नहीं जोड़ती, इसलिए वे साइज़ ज़ीरो में भी विश्वास नहीं करती.
- पिता शत्रुघ्न सिन्हा की भावनाओं और सम्मान का ख़्याल रखते हुए सोनाक्षी ने फिल्मों में ना किसिंग सीन किए, ना ही बिकनी पहनी.
- एक्ट्रेस रीना रॉय को लेकर समानता को नकारते हुए उनका कहना है कि वे अपनी मां पूनम की तरह दिखती हैं.
- खाने की शौकीन सोनाक्षी को इंडियन व थाई फूड पसंद है.
- पहनावे में साड़ी बेहद पसंद है और अक्सर फिल्मों में तो पहनती ही हैं. लुटेरा फिल्म के एक गाने के लिए तो उन्होंने नौ साड़ियां पहनी थीं.
- अभिनय के साथ-साथ गाने का भी हुनर सोनाक्षी में है. फिल्म ‘रियो 2’ में ज्वेल नाम के कैरेक्टर के लिए गाने के साथ फिल्म में अपनी आवाज़ भी दी थी.
- सोनाक्षी का नाम बंटी सचदेव के साथ जोड़ा गया, जो एक्टर सोहेल खान के साले हैं. रणवीर सिंह, शाहिद कपूर के साथ भी उनका नाम जोड़ा जाता रहा है. वेट लॉस के लिए सोनाक्षी ने शाहिद कपूर का ही ट्रेनर हायर किया था.
- अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है. दोनों के साथ की सभी फिल्में सफल रहीं.
- उन्हें कबड्डी पसंद है. उनकी यूनाइटेड सिंग्स नाम की कबड्डी टीम में इंग्लैंड की कंपनी हायरे ग्रुप के साथ साझेदारी भी है.
- जानवरों से बेहद प्यार होने के कारण पेटा के कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.
- अपने को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ से लेकर डायट का तक ध्यान रखती हैं. उनके वर्कआउट में कार्डियो वर्कआउट, फंक्शनल ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग स्पिनिंग, हॉट योग, स्विमिंग, योग, पिलाटे, हैडस्टेंड रोइंग, स्किपिंग, बेटल रोप्स, टेनिस आदि शामिल हैं.
- फिटनेस को लेकर सोनाक्षी हेल्दी बॉडी व हेल्दी माइंड में विश्वास करती हैं. हमेशा पॉजिटिव रहती हैं, ताकि ख़ुश रहें. मन को हेल्दी रखने के लिए मेडिटेशन करती हैं.
- सोनाक्षी का कहना है कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि वे एक समझदार लड़के को डेट करें, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कोई लड़का ही नहीं है… एक सेलिब्रिटी को डेट किया था और दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगी… पर उन्होंने उस शख़्स का नाम नहीं बताया.
- उनकी आनेवाली फिल्म क्रेज़ी हम और भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में उनका एक अलग अवतार देखने मिलेगा. आइए देखते हैं पापा की लाडली सोनाक्षी की बचपन की और आज की प्यारी तस्वीरें –
Photo Courtesy: Instagram