Entertainment

Birthday Special: जानिए चार्मिंग बर्थडेबॉय वरुण धवन के बारे में खास बातें और देखिए हॉट पिक्स (Happy Birthday Varun Dhawan)

आज बॉलीवुड के इमर्जिंग सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) का 32वां जन्मदिन (Birthday) है. खबरों की मानें तो वरुण अपना बर्थडे अपने दोस्तों के साथ थायलैंड में सेलिब्रेट करेंगे.  वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को डायेक्टर डेविड धवन के घर में हुआ था. उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ खास बातें बता रहे हैं.

1. वरुण ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है.


2. बचपन में वरुण धवन को रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर बनना चाहते थे.

3. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण ने निर्माता निर्देशक करण जौहर को फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में असिस्ट भी किया था.


4. वरुण ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक्टिंग की शुरुआत की. जहां आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग का मुजाहरा पेश किया था.


5. साल 2014 में वरुण की 2 फिल्में ‘मैं तेरा हीरो‘ और ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ रिलीज़ हुई थी ,जिसे लोगों ने काफी सराहा था.


6. फिल्म ‘बदलापुर‘ में वरुण ने 40 साल से भी ज्यादा उम्र के ‘रघु’ का किरदार निभाया था, जिसकी दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स ने भी तारीफ की थी.

7. वरुण को इंडस्ट्री में सलमान खान और गोविंदा बेहद पसंद हैं, दोनों के फैन हैं वरुण.

8. वरुण धवन इन दिनों ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक में काम कर रहे हैं. इसमें उनकी हीरोइन सोहा अली ख़ान होंगी. इस फिल्म का पोस्टर आज यानी उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया जाएगा.


9. कुछ दिनों पहले वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक रिलीज़ हुई है. इतना भव्य स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.

10. वरुण धवन की गर्लफ्रेंड का नाम नताशा दलाल है, जिससे वे इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

11. वरुण धवन सोशल मीडिया के एक्सपर्ट हैं. वे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ख़ुद हैंडल करते हैं.

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli