Top Stories

शुभ दीपावली: लक्ष्मी पूजन विधि- ताकि सुख-सौभाग्य-समृद्धि आए आपके घर (Happy Diwali: Lakshmi Puja Vidhi And Shubh Muhurat For Luck, Prosperity And Happiness)

दीपावली के दिन सुख-सौभाग्य-समृद्धि पाने के लिए लक्ष्मी पूजन की पूर्व तैयारी, पूजन सामग्री और पूजा विधि के बारे में जानकारी दे रही हैं जानमानी ज्योतिषी और वास्तु एक्सपर्ट रिचा पाठक.

लक्ष्मी पूजन मुहूर्तः शाम 06:22 से 08:22 तक

अभिजीत मुहूर्तः सुबह 11:56 से दोपहर 12:42 तक

कैसे करें लक्ष्मी पूजन की तैयारी?

घर की सफ़ाई

  • दीपावली के शुभ अवसर पर घर की सजावट से पहले हर एक कमरे की अच्छी तरह साफ़-सफ़ाई करें, क्योंकि स्वच्छता सकारात्मक ऊर्जा के संचार की पहली शर्त है. धन-दौलत, सौैभाग्य, शोहरत आदि की प्राप्ति सकारात्मक ऊर्जा से ही होती है.

सजावट

  • सफ़ाई के बाद, घर को दीपों, रंग-बिरंगे फूलों, और रंगोली से सजाएं.
  • विशेष रूप से पूजा स्थल को सुंदर और आकर्षक बनाएं.
     

यह भी पढ़ें: नरक चतुर्दशीः नकारात्मकता दूर करने के लिए करें ये उपाय (Narak Chaturdashi: Do These Measures To Remove Negativity)

पूजन सामग्री

  • पूजा में कुमकुम, हल्दी की गांठ, गेंदे के फूलों और रोली का उपयोग करें.
  • सुपारी, पान, और लौंग को पूजा की थाली में विधिपूर्वक रखें.
  • अगरबत्ती और धूपबत्ती से वातावरण को पवित्र करें.
  • घी, गंगा जल और पंचामृत का प्रयोग करें.
  • फूल, फल, कपूर, गेहूं, आम के पत्ते और दूर्वा को पूजा सामग्री में शामिल करें.
  • जनेऊ, खील, बताशे, चांदी के सिक्के और कलावा भी पूजा सामग्री में शामिल करें.
  • मिठाइयों जैसे- लड्डू, खीर और हलवे के साथ-साथ फलों का प्रसाद तैयार करे.

पूजा स्थल की सजावट

  • घर के सामने और पीछे के द्वार खोल दें.
  • पूजा स्थल पर नया वस्त्र बिछाएं और लक्ष्मी माता की मूर्ति या चित्र स्थापित करें.

पूजा विधि

  • पूजा विधि को पंचांग के अनुसार निर्धारित करें.
  • पूजा में जल, फूल, धूप, दीपक, नैवेद्य और अक्षत का प्रयोग करें.
  • श्री महालक्ष्म्यै नमः और धनधान्य समृद्धिं देहि मे सदा सदा जैसे मंत्रों का जाप करें.
  • सर्वप्रथम गणेश पूजा करें.
  • गणेश जी की मूर्ति को पूजा स्थल पर स्थापित करें.
  • गणेशाय नमः मंत्र का जाप करें और गणेश जी को फूल, अक्षत और दीप अर्पित करें.
  • मोदक और पेड़े के साथ फल का प्रसाद अर्पित करें.
  • अब सरस्वती पूजा करें.
  • सरस्वती देवी की मूर्ति या चित्र को पूजा स्थल पर रखें.
  • सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें और उन्हें फूल, अक्षत और दीप अर्पित करें.
  • पढ़ाई या पठन सामग्री को देवी के सामने रखें और फल व मिठाइयां अर्पित करें.
  • पूजा में परिवार के सभी सदस्य शामिल हों, ताकि सामूहिक पूजा से घर में एकता और समृद्धि बढ़ सके.
  • सही मुहूर्त पर पूजा करें और दीप जलाएं.
  • घर के चारों ओर दीप जलाकर सुरक्षा और सुख-शांति की कामना करें.

यह भी पढ़ें: लो बजट फेस्टिवल सेलिब्रेशन (Low Budget Festival Celebration)

मिट्टी के दीये 
अपने आशियाने को मिट्टी के दीयों से प्रकाशमय करते समय निम्न बातों का ख़्याल रखें-

  • दीपावली के दिन दीया जलाने के लिए शुद्ध घी या सरसों के तेल का इस्तेमाल करें.
  • हर दीये में चार बाती हो. एक बाती लक्ष्मीजी, दूसरी गणेशजी, तीसरी कुबेर और चौथी इंद्र देव के लिए.
  • कम से कम पांच दीये शुद्ध घी से जलाएं. एक दीये को किचन में, दूसरे को बेडरूम, तीसरे को लिविंग रूम, चौथे को वॉशरूम तथा पांचवें को यदि घर में अन्य कमरा है तो वहां रखें.
  • दीपावली के दिन बाउंड्री वॉल पर दीये जलाना न भूलें.
     

किस राशि वाले कैसे करें लक्ष्मी पूजन?

मेषः घर की उत्तर दिशा में लाल रंग से रंगोली बनाएं. देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान महालक्ष्मयै नमः मंत्र का जाप करें. ऊर्जा और उत्साह से भरी राशि के लिए, अपने घर में प्रकाश और रंगों की भरपूर सजावट करें.

वृषभः पूजा स्थल पर हरे रंग की रंगोली बनाएं और श्री लक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. वृषभ राशि के जातक घर में सुख और समृद्धि लाने के लिए चांदी के बर्तन या आभूषण का उपयोग करें.

मिथुनः मिथुन राशि के जातक अपनी बुद्धि और संचार क्षमता को बढ़ाने के सरस्वती देवी की पूजा करें तथा पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें.

कर्कः घर के पूर्वी कोने में पानी से भरे कांच के पात्र में गुलाब की पंखुड़ियां रखें, फिर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीं ह्लीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें.

सिंहः घर की दक्षिण दिशा में पीले रंग के फूल का गुलदस्ता रखें और देवी लक्ष्मी की पूजा में लक्ष्मीपतये नमः मंत्र का जाप करें.

कन्याः इस दिन सफ़ेद रंग की मिठाई का भोग चढ़ाएं और देवी लक्ष्मी की पूजा श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र से करें.

तुलाः पूजा स्थल पर रंगीन फूलों की रंगोली बनाएं और श्री महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. तुला राशि के जातक को अपने रिश्तों को मज़बूत करने के लिए पूजा के दौरान विशेष ध्यान देना चाहिए और परिवार के साथ मिलकर पूजा करनी चाहिए.

वृश्‍चिकः घर के दक्षिण-पश्‍चिम कोने में लाल रंग के फूल रखें और देवी लक्ष्मी को लक्ष्मीस्वरूपिणे नमः मंत्र अर्पित करें. वृश्‍चिक राशि के जातक के लिए आत्मिक शांति और समृद्धि लाने के लिए पूजा स्थल को स्वच्छ और सुखद बनाएं.

धनुः पूजा स्थल पर पीले रंग की रंगोली बनाएं और देवी लक्ष्मी को श्री धनाधान्यादि नमः मंत्र से पूजें. धनु राशि के जातक यात्रा और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने के लिए पूजा में ध्यान लगाएं.

मकरः मकर राशि के जातक पश्‍चिमी दिशा में एक छोटा दीपक रखें. उसमें हल्दी डालें और देवी लक्ष्मी को लक्ष्मीपतये नमः मंत्र से पूजें. यह ऊर्जा को सकारात्मक बनाएगा और भौतिक प्रगति को प्रेरित करेगा.


यह भी पढ़ें: कहानी- दीप-करंजी-फुलझड़ियां (Short Story- Deep-Karanji-Phuljhadiyan)

कुंभः घर के उत्तर-पूर्व कोने में हरी मिर्च और नमक का बंडल रखें. देवी लक्ष्मी की श्रीं ह्लीं श्रीं मंत्र से पूजा करें. हरी मिर्च और नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और आर्थिक लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे.

मीनः पूजा के समय अपने घर में सुखद और शांति देने वाले संगीत या ध्वनि का प्रयोग करें. विशेष रूप से समुद्र की लहरों की ध्वनि या तुर्की बासू (Tibetan singing bowls) का प्रयोग आपके मानसिक और भावनात्मक संतुलन को सुधार सकता है.

ज्योतिषी ऋचा पाठक
वेबसाइट: www.jyotishdham.com

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025

‘ऑल द बेस्ट’ नाटकांतून “लागिरं झालं जी” फेम निखिल चव्हाणची रंगभूमीवर हवा ( Nikhil Chavan Acts In All The Best And Tu Tu Me Me Marathi Natak)

सध्या मराठी रंगभूमीकडे प्रेक्षक वर्ग विशेष वळताना दिसत आहे. या झगमगत्या सिनेविश्वात आता नाटकांकडे विशेष…

February 6, 2025
© Merisaheli