लक्ष्मी पूजन मुहूर्तः शाम 06:22 से 08:22 तक
अभिजीत मुहूर्तः सुबह 11:56 से दोपहर 12:42 तक
कैसे करें लक्ष्मी पूजन की तैयारी?
घर की सफ़ाई
सजावट
यह भी पढ़ें: नरक चतुर्दशीः नकारात्मकता दूर करने के लिए करें ये उपाय (Narak Chaturdashi: Do These Measures To Remove Negativity)
पूजन सामग्री
पूजा स्थल की सजावट
पूजा विधि
यह भी पढ़ें: लो बजट फेस्टिवल सेलिब्रेशन (Low Budget Festival Celebration)
मिट्टी के दीये
अपने आशियाने को मिट्टी के दीयों से प्रकाशमय करते समय निम्न बातों का ख़्याल रखें-
किस राशि वाले कैसे करें लक्ष्मी पूजन?
मेषः घर की उत्तर दिशा में लाल रंग से रंगोली बनाएं. देवी लक्ष्मी की पूजा के दौरान महालक्ष्मयै नमः मंत्र का जाप करें. ऊर्जा और उत्साह से भरी राशि के लिए, अपने घर में प्रकाश और रंगों की भरपूर सजावट करें.
वृषभः पूजा स्थल पर हरे रंग की रंगोली बनाएं और श्री लक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. वृषभ राशि के जातक घर में सुख और समृद्धि लाने के लिए चांदी के बर्तन या आभूषण का उपयोग करें.
मिथुनः मिथुन राशि के जातक अपनी बुद्धि और संचार क्षमता को बढ़ाने के सरस्वती देवी की पूजा करें तथा पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें.
कर्कः घर के पूर्वी कोने में पानी से भरे कांच के पात्र में गुलाब की पंखुड़ियां रखें, फिर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीं ह्लीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्लीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें.
सिंहः घर की दक्षिण दिशा में पीले रंग के फूल का गुलदस्ता रखें और देवी लक्ष्मी की पूजा में लक्ष्मीपतये नमः मंत्र का जाप करें.
कन्याः इस दिन सफ़ेद रंग की मिठाई का भोग चढ़ाएं और देवी लक्ष्मी की पूजा श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र से करें.
तुलाः पूजा स्थल पर रंगीन फूलों की रंगोली बनाएं और श्री महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. तुला राशि के जातक को अपने रिश्तों को मज़बूत करने के लिए पूजा के दौरान विशेष ध्यान देना चाहिए और परिवार के साथ मिलकर पूजा करनी चाहिए.
वृश्चिकः घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में लाल रंग के फूल रखें और देवी लक्ष्मी को लक्ष्मीस्वरूपिणे नमः मंत्र अर्पित करें. वृश्चिक राशि के जातक के लिए आत्मिक शांति और समृद्धि लाने के लिए पूजा स्थल को स्वच्छ और सुखद बनाएं.
धनुः पूजा स्थल पर पीले रंग की रंगोली बनाएं और देवी लक्ष्मी को श्री धनाधान्यादि नमः मंत्र से पूजें. धनु राशि के जातक यात्रा और शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करने के लिए पूजा में ध्यान लगाएं.
मकरः मकर राशि के जातक पश्चिमी दिशा में एक छोटा दीपक रखें. उसमें हल्दी डालें और देवी लक्ष्मी को लक्ष्मीपतये नमः मंत्र से पूजें. यह ऊर्जा को सकारात्मक बनाएगा और भौतिक प्रगति को प्रेरित करेगा.
यह भी पढ़ें: कहानी- दीप-करंजी-फुलझड़ियां (Short Story- Deep-Karanji-Phuljhadiyan)
कुंभः घर के उत्तर-पूर्व कोने में हरी मिर्च और नमक का बंडल रखें. देवी लक्ष्मी की श्रीं ह्लीं श्रीं मंत्र से पूजा करें. हरी मिर्च और नमक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और आर्थिक लाभ को बढ़ाने में मदद करेंगे.
मीनः पूजा के समय अपने घर में सुखद और शांति देने वाले संगीत या ध्वनि का प्रयोग करें. विशेष रूप से समुद्र की लहरों की ध्वनि या तुर्की बासू (Tibetan singing bowls) का प्रयोग आपके मानसिक और भावनात्मक संतुलन को सुधार सकता है.
ज्योतिषी ऋचा पाठक
वेबसाइट: www.jyotishdham.com
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ हर फेस्टिवल बड़े धूमधाम से मनाती हैं. कुछ…
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…