- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
भारत की हरनाज़ संधू ने जीता ̵...
Home » भारत की हरनाज़ संधू ने जीता ...
भारत की हरनाज़ संधू ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का ख़िताब, देखें हरनाज़ की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Harnaaz Sandhu Brings Home Miss Universe Crown After 21 Years)

Harnaaz Sandhu
भारत की हरनाज़ कौर संधू Harnaaz Sandhu ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ख़िताब अपने नाम किया. इज़राइल में हुए इस प्रतियोगिता में 80 देशों के प्रतियोगी शामिल हुए थे, जिसमें हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स का अवॉर्ड जीत कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया. 21 साल बाद भारत को यह सुखद पल देखने मिला है. Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
अंतिम बार साल 2000 में मॉडल-अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. सबसे पहले मॉडल-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में पहली बार यह अवॉर्ड जीत कर देश का मान बढ़ाया था. अब इसी फ़ेहरिस्त में हरनाज़ संधू भी शामिल हो गई हैं. अपनी इस जीत के साथ हरनाज़ कौर संधू ने ‘चक दे फट्टे इंडिया’ का नारा भी ख़ूब ज़ोर से लगाया. जीत की ख़ुशी उनकी आंखों से छलक-छलक रही थी और उनका ख़ुशी का पारावार न था.
WHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
चंडीगढ़ की रहनेवाली हरनाज़ की ख़ूबसूरती और उनके जवाबों से प्रतियोगिता के जजों को लाजवाब कर उनका दिल जीत लिया था. सभी प्रमुख हस्तियां और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी हरनाज़ संधू, देश की बेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं!
What an incredible look from India! 👏 #missuniverse
— Miss Universe (@MissUniverse) December 10, 2021
Download the Miss Universe app to vote for your favorite costume! pic.twitter.com/9N3No4K9pJ
इज़राइल में हुए मिस यूनिवर्स 2021 कंपटीशन में जहां हरनाज़ विजेता रहीं, वही पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप और दक्षिण अफ्रीका की लालेला स्नुवे दूसरी रनर-अप रहीं.
2000 साल की मिस यूनिवर्स रही लारा दत्ता ने भी हरनाज़ कौर संधू को बधाइयां दी और कहा कि हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतज़ार किया. मिस यूनिवर्स क्लब में आपका स्वागत है. करोड़ों सपने सच हुए. आपने हमें गौरवान्वित किया…
मेरी सहेली की तरफ़ से हरनाज़ कौर संधू को बहुत-बहुत बधाई! कांग्रेचुलेशन!
Photo Courtesy: Instagram