भारत की हरनाज़ संधू ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का ख़िताब, देखें हरनाज़ की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Harnaaz Sandhu Brings Home Miss Universe Crown After 21 Years)

Harnaaz Sandhu भारत की हरनाज़ कौर संधू Harnaaz Sandhu ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ख़िताब अपने नाम किया. इज़राइल में हुए इस…

Harnaaz Sandhu

भारत की हरनाज़ कौर संधू Harnaaz Sandhu ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ख़िताब अपने नाम किया. इज़राइल में हुए इस प्रतियोगिता में 80 देशों के प्रतियोगी शामिल हुए थे, जिसमें हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स का अवॉर्ड जीत कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया. 21 साल बाद भारत को यह सुखद पल देखने मिला है. Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021

अंतिम बार साल 2000 में मॉडल-अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. सबसे पहले मॉडल-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में पहली बार यह अवॉर्ड जीत कर देश का मान बढ़ाया था. अब इसी फ़ेहरिस्त में हरनाज़ संधू भी शामिल हो गई हैं. अपनी इस जीत के साथ हरनाज़ कौर संधू ने ‘चक दे फट्टे इंडिया’ का नारा भी ख़ूब ज़ोर से लगाया. जीत की ख़ुशी उनकी आंखों से छलक-छलक रही थी और उनका ख़ुशी का पारावार न था.

चंडीगढ़ की रहनेवाली हरनाज़ की ख़ूबसूरती और उनके जवाबों से प्रतियोगिता के जजों को लाजवाब कर उनका दिल जीत लिया था. सभी प्रमुख हस्तियां और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी हरनाज़ संधू, देश की बेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं!

इज़राइल में हुए मिस यूनिवर्स 2021 कंपटीशन में जहां हरनाज़ विजेता रहीं, वही पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप और दक्षिण अफ्रीका की लालेला स्नुवे दूसरी रनर-अप रहीं.

यह भी पढ़ें: 6 रिलेशनशिप गुरु, जो रिश्ते में दे सकते हैं आपको बेस्ट सलाह ( 6 Relationship Gurus, Who Can Give You Best Relationship Advice)

2000 साल की मिस यूनिवर्स रही लारा दत्ता ने भी हरनाज़ कौर संधू को बधाइयां दी और कहा कि हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतज़ार किया. मिस यूनिवर्स क्लब में आपका स्वागत है. करोड़ों सपने सच हुए. आपने हमें गौरवान्वित किया…
मेरी सहेली की तरफ़ से हरनाज़ कौर संधू को बहुत-बहुत बधाई! कांग्रेचुलेशन!


यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने बहनों के साथ के शादी के ख़ूबसूरत लम्हों को शेयर किया, देखें तस्वीरें.. (Katrina Kaif- Growing up, we sisters always protected each other…)

Photo Courtesy: Instagram

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli