Categories: FILMEntertainment

वह 5 मिनट तक मेरा प्राइवेट पार्ट घूरता रहा.. ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने के लिए रोज़ मसाज करने की सलाह दी…एक और मॉडल ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप (‘He stared at my private parts.. Asked me to do Breast Massage to enlarge my breasts’ One More Model accuses filmmaker Sajid Khan of sexual harassment)

फिल्ममेकर साजिद खान (Filmmaker Sajid Khan) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से उन्होंने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एंट्री ली है, तभी से वे लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. उन पर कई लड़कियों को सेक्सुअली एब्यूज (sexual harassment) करने, उनके साथ गंदी हरकतें करने का आरोप लग रहा है और इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार नफ़रत का सामना करना पड़ रहा है. एक-एक करके कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस उनके खिलाफ बयान दे रही हैं. शर्लिन चोपड़ा, रानी चैटर्जी, कनिष्का सोनी (Sherlyn Chopra, Rani Chatterjee, Kanishka Soni) के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया है कि फिल्म में कास्ट करने के लिए कहने पर साजिद ने उनके साथ कितनी घिनौनी हरकत की.

साजिद पर जिस एक्ट्रेस- मॉडल शीला प्रिया सेठ (actress Sheela Priya Seth) ने आरोप लगाए हैं, वो तमिल, कन्नड़, मलयालम और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

मॉडल से एक्ट्रेस बनी शीला प्रिया सेठ ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि जब वे साजिद खान से फिल्म के सिलसिले में मिलने गई थीं तो फिल्ममेकर ने उनके साथ बड़ी ही गंदी हरकत की थी. 14 साल पहले हुई घटना को याद करते हुए प्रिया सेठ ने बताया, “मैं पहली बार डायरेक्टर साजिद खान से साल 2008 में मिली थी. जब मैंने उनसे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में मुझे कास्ट करने की रिक्वेस्ट की, तो मैं उनकी उनकी हरकतें देखकर से मैं शॉक्ड रह गई.”

प्रिया सेठ ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया, “वह मेरे प्रायवेट पार्ट को 5 मिनट तक घूरता रहा. फिर वो मेरे ब्रेस्ट को देखता रहा और कहने लगा तुम्हारे ब्रेस्ट बॉलीवुड के हिसाब से काफी छोटे हैं. तुम्हें इसकी साइज बढ़ानी होगी. ब्रेस्ट सर्जरी करवा लो.” इतना ही नहीं प्रिया सेठ ने बताया कि साजिद ने ब्रेस्ट उसे ब्रेस्ट मसाज कराने की भी सलाह दी. “उसने कहा मुझे अपने स्तन को बड़ा करने के लिए कुछ तेलों से रोजाना मालिश करनी चाहिए.”

एक्ट्रेस द्वारा साजिद पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद साजिद खान एक बार फिर लोगों की नफरत का सामना कर रहे हैं.

बता दें कि साजिद खान पिछले कई सालों से #MeToo के आरोपों का सामना कर रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी से लेकर 10 से ज्यादा एक्ट्रेसेस मॉडल्स ने उन पर यौन शोषण के घिनौने आरोप लगाए हैं. फिलहाल साजिद खान बिग बॉस 16 के घर में हैं. कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. बिग बॉस के घर से उन्हें बाहर करने की मांग भी शुरुआत से ही हो रही है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli