सावधान! कोरोना से हो सकती है भूलने की बीमारी (Health Alert: Amnesia Is Happening After Corona)

कई सर्वे व रिपोर्ट्स से यह बात सामने आई है कि कोरोना से पीड़ित मरीज़ों को भूलने की समस्याएं हो रही हैं. कोरोना दिमाग़ पर अटैक कर रहा है. ऐसे में जो लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, उनमें से बहुत से लोग दिमाग़ की उलझन, याददाश्त कमज़ोर, भूलने जैसी समस्याओं से गुज़र रहे हैं. इनमें से अधिकतर बुज़ुर्ग लोग हैं, जो गंभीर इंफेक्शन के कारण आईसीयू में एडमिट रहे हैं. पिछले दो सालों में कोरोना महामारी ने हमारे याददाश्त को कमज़ोर बना दिया है. एक्सपर्ट के अनुसार, इसके कारण लोगों में फोकस न कर पाने और ज़रूरी जानकारी भूलने की समस्या बढ़ती जा रही है.
कोराना वायरस ने हम सभी को परेशानियों व दर्द के साथ भूलने की बीमारी भी तोहफ़े में दे दी है. कोविड-19 की वजह से सभी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए. लेकिन यहां पर हम बात कर रहे हैं भूलने को लेकर. यूं तो शारीरिक, मानसिक व आर्थिक समस्याएं तो रहीं, पर अनचाहे रूप से ही भूलने की बीमारी ने भी हमें घेर लिया.

कोरोना ने कैसे किया मन-मस्तिष्क पर असर

कोराना काल में हरेक एक रूटीन-सी ज़िंदगी जीने लगे थे, ख़ासकर लॉकडाउन लगने पर. लोगों से मिलना-जुलना, घूमना-फिरना, मार्केटिंग, सोशल गैदरिंग तमाम एक्टिविटीज़ कम होती चली गई. इसका असर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमारे दिमाग़ पर पड़ने लगा. चूंकि चीज़ों की प्लानिंग नहीं होती थी, कहीं घूमना-फिरना नहीं है, कई आना-जाना नहीं है, अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम में थे. कई बातों को लेकर कुछ याद रखने जैसा नहीं रहा. इस कारण लोगों की जीवन के प्रति नकारात्मकता और निराशा भी बढ़ती रही. हम सभी जानते हैं ब्रेन तो हर बात को अपने तरीक़े से ले ही लेता है, फिर चाहे वो ख़ुशी हो या ग़म. निगेटिविटी और डिप्रेशन का प्रभाव हमारे दिलों-दिमाग़ पर इस तरह हावी होने लगा कि हम छोटी-छोटी चीज़ों को भूलने लगे.

प्रोफेसर माइकल यास्सा (न्यूरोबायोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया) का कहना है कि याददाश्त का मतलब सिर्फ़ तस्वीर खींचकर याद कर लेना भर ही नहीं है. अमूमन यादें एक पल को जीने से बनती हैं. कोविड-19 के दौरान लोगों के लिए अपने याददाश्त को बनाना या संभालना बहुत कठिन हो गया है. दरअसल, उनकी ज़िंदगी में ऐसा कुछ ख़ास भी नहीं हो रहा है, जिसे वे याद रख सकें. इस कारण भी उन्हें कुछ याद ना रखने की आदत-सी हो गई है.
कोराना संक्रमण से ग्रस्त काफ़ी मरीज़ों को ठीक होने के बाद कुछ बातों को याद ना रहने की परेशानी होने लगी. वायरस की वजह से उनमें याददाश्त कमज़ोर होने की समस्या आने लगी. वायरस लोगों के दिमाग़ में हावी हो चुका है. घबराहट और तनाव की वजह से भूलने की बीमारी बढ़ रही है. महामारी में हमें कुछ याद न रखने की आदत-सी भी हो गई है.


यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, चांद का हमारी नींद और हार्ट हेल्थ से गहरा संबंध है… स्वास्थ्य के और भी कई पहलुओं को प्रभावित करता है चंद्रमा (Moon And Health: Do You Know, The Moon Is Closely Related To Our Sleep And Heart Health)

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में साइकोलॉजी के लेक्चरर आमिर हुमायूं जवादी का मानना है कि मनुष्य को परिस्थिति में ढलने की आदत होती है, लेकिन पिछले दो सालों से हम लोगों ने अपने ज़िंदगी में कुछ अधिक न कोई योजना बनाई, ना ही कुछ ख़ास प्लान किया. अब इन चीज़ों को ना करने की आदत-सी हो गई है. लोग इस तरह का जीवन जीना सीख गए हैं. इस कारण उनकी याद रखने, ध्यान लगाने, याददाश्त की क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
इसके अलावा जिन व्यक्तियों को कोरोना नहीं हुआ है, उन्हें भी हर दिन एक तरह से होने, लोगों से ना मिलने और वर्कआउट की कमी के कारण ब्रेन फॉग होना शुरू हो गया है. ब्रेन फॉग की स्थिति में लोगों के व्यवहार में तेजी से परिवर्तन आते रहते हैं, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन, थकान, नींद ना आना, किसी काम में मन न लगना, अवसाद, छोटी-छोटी बातें भूल जाना, याददाश्त कमज़ोर होना जैसी दिक़्क़तें सामने आने लगती हैं.

नेशनल मेंटल हेल्थ क्राइसिस हेल्पलाइन के अनुसार, एंजायटी व ऑब्सेसिव कंपिल्सव डिसऑर्डर जैसी प्रॉब्लम्स भी बढ़ रही हैं. हेल्पलाइन पर हर हफ़्ते 40-45 केस ऐसे आ रहे हैं, जिनमें क़रीब 50 प्रतिशत मामले ऐसे होते हैं, जो कोरोना से रिकवर होने के बाद भूलने की प्रॉब्लम अधिक झेल रहे हैं. मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना के इंफेक्शन की वजह से मरीज़ों में अधिक डर पैदा हो गया है और दिमाग़ी तौर पर वायरस उन्हें कमज़ोर भी बना रहा है. हम देख सकते हैं कि शारीरिक कमज़ोरी, मानसिक दबाव और हाई डोज़ की दवाइयां भी इसकी वजह बन रही है. वायरस से लड़ने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह प्रभावित होती है, इसका असर भी हमारे दिमाग़ पर पड़ता है. ओसीडी यानी ऑब्सेसिव कंपिल्सव डिसऑर्डर एंजाइटी से भी मरीज़ डिप्रेशन का शिकार होने लगता है. इस अवस्था में मरीज़ एक ही काम को बार-बार करने लगता है, जैसे- बार-बार हाथ धोना, नहाना, देर तक नहाना, ताला-गेट आदि बंद होने पर भी खुले होने की आशंका, साफ़ होने पर भी गंदगी महसूस करना, किसी चीज़ को छूने के बाद बार-बार उसे साफ़ करने जैसी आदतें उसमें बढ़ जाती हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि सार्स-कोव-2 वायरस फेफड़ों पर हमला करता है. इस कारण हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता और ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीज़ के मस्तिष्क में भी ऑक्सीजन का प्रवाह कम हो जाता है. इन वजहों से याद रखने की स्थिति पर भी असर होता है. विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के तक़रीबन एक महीने बाद भूलने की समस्या होती रहती है. साथ ही याददाश्त से जुड़ी परेशानियां हो रही हैं. इस महामारी ने हमारी मैमोरी को स्लो बना दिया है. अब यह हम पर है कि हम कैसे इसका मुक़ाबला करें और इससे उबरें.


यह भी पढ़ें: समर में कूल रहने के लिए ऐसे बीट करें समर हीट… अपनाएं ये स्मार्ट ट्रिक्स (Smart Tricks To Beat The Summer Heat, Best Tips To Stay Cool And Hydrated)

क्या करें?
भूलने की समस्या या याददाश्त का कमज़ोर होना कोरोना के कारण हुई हो या फिर इस महामारी की चिंता को लेकर हुई हो, अपनी जीवनशैली में बदलाव कर हम अपने ब्रेन को हेल्दी बना सकते हैं और मैमोरी की समस्या को भी सुलझा सकते हैं. भूलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की ज़रूरत है. निम्नलिखित तरीक़ों को अपनाकर काफ़ी हद तक समस्या को सुलझाया जा सकता है.

  • योग, ध्यान-मेडिटेशन करें, ख़ासकर अनुलोम विलोम और प्राणायाम करें.
  • हर रोज़ कम से कम आधे घंटे एक्सरसाइज़ करें.
  • नकारात्मक बातों और माहौल से ख़ुद को दूर रखें.
  • डर व अफ़वाह फैलानेवाले लोगों से दूर रहें.
  • जहां तक हो सके तनाव से बचें.
  • व्यर्थ के सोच-विचार को मन में ना आने दें.
  • अपने आपको किसी न किसी काम में व्यस्त रखें.
  • जो भी काम आपको पसंद हो वह करें.
  • अधिक से अधिक ख़ुश रहने की कोशिश करें.
  • अपनी पसंद का गीत-संगीत सुनें.
  • अपनी मनपसंद अच्छी किताबें पढ़ें.
  • अपनी पसंद के काम करें.
  • छोटे-छोटे कामों में मन को लगाएं.
  • लोगों से मिलेजुले और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं.
  • अपनों से व दोस्तों से बातचीत करें.
  • बड़ों से मार्गदर्शन लें और छोटे बच्चों को सुरक्षा महसूस कराएं.
  • गैजेट्स का इस्तेमाल कम से कम करें, विशेषकर मोबाइल.
  • खानपान पर विशेष ध्यान दें. हरी सब्ज़ियां व मौसमी फल खाएं और भरपूर पानी पिएं.
  • अपने भोजन में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिशियस चीज़ों को ज़रूर शामिल करें.
  • अल्कोहल और धूम्रपान से दूर रहें.
  • हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करें.
  • सकारात्मक रहें और यदि ज़रूरत पड़े, तो काउंसलर की भी मदद ले सकते हैं.
  • रात में समय पर सोएं और कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद ज़रूर लें.
    एक्सपर्ट का मानना है कि दिमाग़ को किसी न किसी एक्टिविटी में व्यस्त रखना ज़रूरी है. आप दिमाग़ की जितनी एक्सरसाइज़ करेंगे, आपकी मैमोरी उतनी मज़बूत होगी.

ऊषा गुप्ता

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024
© Merisaheli