हीरामंडी एक्टर ताहा शाह ने इस वीकेंड अपनी पूल फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर दिया है. पूल में चिल करते हुए ताहा शाह की इन हॉट फोटोज पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.
इस वीकेंड की झलक दिखाते हुए हीरा मंडी स्टार ने अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने चाहने वालों को स्पेशल ट्रीट दी है. इस पोस्ट में ताहा शाह हीट को बीत करते हुए स्विमिंग पूल में चिल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
जैसे ही ताहा शाह ने अपनी इन हॉट फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया चंद मिनटों में उनके फैंस अपने को रोक नही पाए और कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट कर उन पर अपना प्यार बरसाने लगे.
पहली फोटो में ताहा स्विमिंग ट्यूब के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. शर्टलेस और ब्लैक बॉक्सर पहने हुए एक्टर फोटो में अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखा रहे हैं. एक और फोटो में ताहा पूल से बाहर आ रहे हैं.
हॉट लुक वाली इन फोटोज को शेयर करते हुए ताहा शाह ने कैप्शन में लिखा है – वीकेंड में ऐसे फ्लोट कर रहा हूं.
एक्टर के गुड लुक्स को देखकर उनके फैंस। नंबर जान छिड़क रहे हैं. और अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. कोई उन्हें गॉर्जियस कह रहा है तो कोई मेजिशन कह रहा है. किसी ने कॉमेंट किया है कि जब उन्हें देखते हैं तो सब रुक सा जाता है.
एक ने कॉमेंट किया है ताजदार की लाइफ अभी तक चल रही है. तो दूसरे ने लिखा है ताजदार साब पानी में. तीसरे ने कॉमेंट किया है स्टॉप, आप तो टेंपरेचर बढ़ा रहे हैं.
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…