हेमा मालिनी का ज़िक्र होते ही एक बात सबसे पहले जो ज़ेहन में आती है वो है उनकी ड्रीम गर्ल वाली छवि. ज़ाहिर है उनकी…
हेमा मालिनी का ज़िक्र होते ही एक बात सबसे पहले जो ज़ेहन में आती है वो है उनकी ड्रीम गर्ल वाली छवि. ज़ाहिर है उनकी ख़ूबसूरती का जादू और शानदार व्यक्तित्व का आकर्षण व करिश्मा अब तक बरक़रार है!
हेमा मालिनी बतौर गेस्ट विमेन्स डे के मौक़े पर इंडीयन आइडल में पहुंची, उन्होंने कोंटेस्टेंट का हौसला भी बढ़ाया और खुद शोले के गाने पर थिरकीं भी लेकिन एक ऐसा मौक़ा आया जब वो हो गईं बेहद इमोशनल. शो के होस्ट आदित्य नारायण ने कहा कि आप सबके लिए ख़ास हैं लेकिन जो आपके लिए सबसे ख़ास हैं उनका ख़ास संदेश आपके लिए आया है. इसके बाद हेमाजी की बेटी ईशा की विडीओ क्लिप दिखाई गई, जिसमें ईशा कहतीं हैं कि इनकी लाइफ़ जर्नी मैंने सबसे क़रीब से देखी है, वो आप लोगों के लिए ड्रीम गर्ल हैं लेकिन हमारे लिए वो हमारी अम्मा हैं.
इसके बाद ईशा ने एक क़िस्सा बताया कि शादी के समय जब ईशा विदा हो रही थीं, तब खुद इशा के लिए वो बेहद मुश्किल घड़ी थी लेकिन तब हेमाजी का एक आंसू भी नहीं निकला वो इतनी स्ट्रॉंग बनी रहीं लेकिन बाद में हेमाजी ने ईशा को फ़ोन किया तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और फूट फूटकर रोने लगीं. इस बात से हेमाजी अभी भी इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े.
ईशा ने आगे कहा कि मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं, मैं सिर्फ़ आपका सम्मान ही नहीं, आपकी पूजा करती हूं और आपको बेहद प्यार करती हूं. आपकी बिट्टू हमेशा आपके साथ है और रहेगी!
इसके बाद हेमाजी ने भी अपनी दोनों बेटियों के लिए कहा कि वो मेरी प्यारी बेटी है और अपने दामादों की भी प्रशंसा की. साथ ही धर्मेंद्र का ज़िक्र करना नहीं भूलीं वो, उन्होंने कहा कि मेरी ज़िंदगी में ख़ुशियाँ भरनेवाले धर्मेंद्र जी ही हैं और भी कई दिलचस्प बातों और अनुभवों का उन्होंने ज़िक्र किया!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई…