- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
हेमा मालिनी ने शिकागो के इस्कॉन ...
Home » हेमा मालिनी ने शिकागो के इस...
हेमा मालिनी ने शिकागो के इस्कॉन मंदिर के शिलालेख का किया अनावरण (Hema Malini Unveils Inscription Of Chicago’s Iskcon Temple)

हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई के इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में उनके राधा-कृष्ण से जुड़े कार्यक्रम होते रहे हैं. विशेषकर जन्माष्टमी पर वे अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज़ कराती हैं. फ़िलहाल वे अमेरिका के शिकागो में इस्कॉन मंदिर (Chicago’s Iskcon Temple) के शिलालेख के अनावरण को लेकर उत्साहित हैं. उन्हें इस बात की बेहद ख़ुशी हुई की इस ख़ास कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया और वे इसमें शामिल हुईं.
I’m at the Iskcon in Naperville, Chicago, U.S.A to unveil the temple signage and I feel really happy to have been selected for this honour. Here are photos of the event pic.twitter.com/QwQ7G4QhfI
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 15, 2022
हेमा मालिनी (Hema Malini) ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर शिकागो के नेपरविले में हुए इस्कॉन मंदिर के इस कार्यक्रम से जुड़ी ख़ूबसूरत यादगार तस्वीरें भी साझा कीं. उनके द्वारा शेयर की गई चार तस्वीरों में हेमा जी को इस्कॉन में राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना करते हुए, श्री प्रभुपाद को प्रणाम करते हुए, उपस्थित लोगों के साथ इंवेट का आनंद उठाते हुए और इस्कॉन के शिलालेख का अनावरण करते हुए देखा जा सकता है.
पीली साड़ी में ड्रीमगर्ल बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही हैं. इस्कॉन मंदिर का पूरा माहौल हरे रामा हरे कृष्णा… की गूंज के साथ भक्तिमय हो रहा था.
हेमा मालिनी इस्कॉन मंदिर की मेंबर रही हैं. काफ़ी दशकों से वे जन्माष्टमी में इस्कॉन मंदिर में परफॉर्म करती रही हैं. मथुरा से सासंद हेमा मालिनी ने जब पिछले साल इस्कॉन में गाना गाया था, तब उनकी नृत्य के साथ सुर की भी हर किसी ने प्रशंसा की थी और उनके भक्ति प्रेम को सराहा था.
Photo Courtesy: Instagram/Twitter
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.