Close

हिना खान कभी नहीं करेंगी ये गलती, जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Hina Khan Will Never Make This Mistake, Knowing You Will Praise You Too)

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान एक मॉडल भी हैं. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर उन्होंने घर घर में अपनी खास पहचान बना ली. फिर इसके बाद साल 2018 में आनेवाले सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में हिना खान ने कोमोलिका का किरदार निभाया. आज के समय में वो टीवी की जानी मानी हस्ती हैं. सीरियल के अलावा हिना खान ने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

यही नहीं हिना खान के नाम कई रियालिटी शोज भी हैं. उन्होंने 'बिग बॉस सीजन 11' में पार्टिसिपेट किया था और रनर अप रही थीं. इसके बाद रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिना खान ने पार्टिसिपेट किया और इसमें भी वो रनर अप ही रही थीं. इतना ही नहीं, हिना खान तो कान फिल्म फेस्टिवल में भी शिकरकत कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अपनी जिंदगी के काफी कम समय में ही हिना खान ने काफी कुछ हासिल कर लिया है. लेकिन एक ऐसा काम है जो वो कभी नहीं करना चाहती हैं और वो काम है माता-पिता का दिल दुखाना. एक्ट्रेस का कहना है कि जिंदगी में चाहे कुछ भी हो जाए वो अपने माता-पिता का दिल कभी नहीं दुखाएंगी.

ये भी पढ़ें: रतन राजपूत ने बताया कि वो 4 साल तक इंडस्ट्री से दूर क्यों रहीं, एक्ट्रेस ने किया अपने सबसे बड़े दर्द का खुलासा (Ratan Rajput Told Why She Stayed Away From The Industry For 4 Years, The Actress Revealed Her Biggest Pain)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जब हिना खान 'बिग बॉस' के घर में थीं तो उन्होंने कहा था कि वो कुछ ऐसा करना चाहती हैं कि उनकी शादी होने से पहले तक उनके माता पिता के पास उनका खुद का घर हो और वो खुद का खर्चा भी चला सकें. बहुत दुख की बात है कि कोरोना काल में हिना खान ने अपने पिता को खो दिया था. फिलहाल वो अपनी मां के साथ रहती हैं.

ये भी पढ़ें: गश्मीर महाजनी को पसंद है इंटीमेट सीन करना, बताया किन शर्तों पर देते हैं बोल्ड शॉट (Gashir Mahajani Likes To Do Intimate Scenes, Told On What Conditions He Gives Bold Shots)

Share this article