Close

देबिना बनर्जी ‘होला होला’ ट्रेंड पर बेटी लियाना संग दिखीं थिरकती, लियाना के क्यूटेस्ट एक्सप्रेशन्स से नज़रें नहीं हटा पा रहे फैंस… बोले- नज़र न लगे, एकदम पापा की कॉपी है! (Hola Hola… ‘Hoping Into The Trend With Liupiu…’ Debina Bonnerjee Shares Cutest Video With Daughter Lianna, Watch)

देबिना बनर्जी (debina bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के घर शादी के ग्यारह साल बाद आई नन्ही लियाना (lianna) इन दिनों इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफ़ी पॉप्युलर हो रही हैं. प्यारी और गोल-मटोल सी लियू पीयू सबकी फेवरेट बन चुकी हैं और फैंस अक्सर उनके क्यूटेस्ट एक्सप्रेशन (expression) पर फ़िदा हो जाते हैं. पिछले दिनों लियाना अपनी मम्मी के साथ भारती के बेटे लक्ष्य के साथ स्पॉट हुई थीं और अब देबीना ने एक वीडियो (video) पोस्ट किया है जिसमें नन्ही लियाना मॉम की गोद में हैं और मम्मी होला होला ट्रेंड (hola hola trend) पर परफ़ॉर्म करती दिख रही हैं. देबिना ने कैप्शन में लिखा है- होला होला ट्रेंड में लियू पीयू के साथ…

यहां देखें वीडियो…

https://www.instagram.com/reel/Cg11JoQhcyM/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

इस इंस्टाग्राम रील में देबिना ने ओवर साइज़्ड टीशर्ट और ख़ाकी शॉर्ट्स पहने हैं जबकि लियाना ने पिंक-पीच कलर का बेबी सूट पहना हुआ है. लेकिन सबका ध्यान प्यारी लियाना के क्यूटेस्ट एक्सप्रेशन पर जा रहा है… फैंस कह रहे हैं कहीं नज़र ना लग जाए, कुछ फैंस कह रहे हैं कि ये पापा गुरमीत की कार्बन कॉपी है. वहीं कई फैंस ये भी कमेंट कर रहे हैं कि लियाना के एक्सप्रेशन कमाल के रहते हैं वो हमेशा इतनी गंभीर रहती हैं लेकिन फिर भी सबसे क्यूट लगती हैं.

इससे पहले देबिना बिटिया संग माही विज के बेटी तारा की बर्थडे पार्टी में भी गई थीं. जहां लियाना ने पिंक कलर का ही ड्रेस पहना था और पिंक रंग का ही बड़े से बो वाला हेडबैंड लगा रखा था. इस पार्टी में भी लियाना पर ही सबकी नज़र थी. पार्टी में जाते वक्त पैपराज़ी ने भी देबीना और लियाना को कैमरे में क़ैद किया था, जहां लियाना की क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया… कोई उनको गुरु की कॉपी तो कोई डॉल कह रहा था.

https://www.instagram.com/reel/Cg1uUSmKGvc/?igshid=NWRhNmQxMjQ=

Share this article