Beauty

हाथों की ख़ूबसूरती व रंगत निखारने के यूज़फुल टिप्स (Homemade Remedies To Beautify Hands)

सिर्फ हाथों की सुंदरता ही काफ़ी नहीं है, हाथों की सॉफ्टनेस भी है ज़रूरी. हम आपको बताते हैं मिनटों में ख़ूबसरत हाथ पाने के आसान तरीक़े.

 

  • शहद व संतरे के जूस को समान मात्रा में मिलाकर लगाएं. इससे हाथ नरम व मुलायम होंगे.
  • एक बर्तन में जैतून का तेल लेकर 10 मिनट तक इसमें हाथ डुबोकर रखें. बचे हुए तेल से मसाज करें. एक हफ़्ते तक रोज़ाना रात को ये प्रक्रिया दोहराने से हाथ सुंदर व मुलायम होंगे.
  • जिस पानी में आलू उबाले गए हों, उसमें हाथ डुबोकर रखने से हाथ मुलायम होते हैं.
  • मलाई में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे और नींबू का रस मिलाकर मसाज करने से हाथ मुलायम होते हैं. नींबू हाथों के लिए ब्लीच का काम करता है.
  • बेसन में पानी और सरसों के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर घोल तैयार करें और पूरे हाथ पर लगाएं. 30 मिनट बाद रगड़कर धोएं. हाथ मुलायम होंगे और अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा.
  • 1 टीस्पून शहद, 1 अंडे की सफ़ेदी, 1 टीस्पून ग्लिसरीन, 2 टीस्पून जई का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे हाथों पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें. ये क्लींज़र का काम करता है.
  • 1 टीस्पून ताज़ा अनन्नास या पपीते के जूस में एक चौथाई अंडे का पीला भाग और 1 टीस्पून विनेगर मिलाकर ब्लेंड करें. इसे हाथों व पैरों के क्यूटिकल पर लगाएं. आधे घंटे बाद धो लें.
    ये भी पढ़ेंः  10 घरेलू उपाय डार्क अंडरआर्म से छुटकारा पाने के लिए कैसे निखारें कोहनी की रंगत
    2 टेबलस्पून नींबू के रस में 2-3 टीस्पून शक्कर और आधा टीस्पून ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बनाएं. उसमें नींबू का छिलका डुबोकर कोहनी पर रगड़ें. इसे लगभग 10 मिनट तक रहने दें. एेसा 4-5 दिन नियमित रूप से करने पर कोहनी का कालापन दूर हो जाएगा.
    एेसे करें हाथों की टैनिंग दूर
    टैनिंग दूर करने के लिए 5 टीस्पून शहद, 2 टीस्पून चंदन, 1 टीस्पून चाइना क्ले, 2 टीस्पून नींबू का रस व थोड़ा-सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. जहां टैनिंग की शिकायत हो, वहां इसे लगाएं. सूखने पर हाथ में थोड़ा-सा दूध लगाकर लेप थपथपाकर छुड़ाएं. नियमित रूप से एेसा करने से टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा.
    ये भी पढ़ेंः क्या आप जानती हैं कितने एसपीएफ़ वाला सनस्क्रीन सही है आपके लिए
    एक्सरसाइज़ करें और पाएं सुंदर हाथ
  • हाथों को सुडौल बनाने के लिए हल्के वेट के डंबल से रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें.
  • रोज़ाना 2-3 बार सूर्य नमस्कार करें.
  • बाहों को कोहनी की ओर से मोड़ें, अब दोनों बाहों को एकसाथ पीठ की तरफ़ ले जाएं. कम से कम 50 बार एेसा करें. इससे हाथों की त्वचा में कसाव आएगा.
  • आराम से बैठें. अपना दाहिना हाथ सीधे ऊपर उठाएं और उसे बायीं ओर मोड़ें. फिर पूर्वस्थिति में आ जाएं. एेसा 8-10 बार करें.
  • स्विमिंग करने से भी हाथ सुडौल और मज़बूत बनते हैं.
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli