कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जितनी टैलेंटेड हैं उतनी ही स्वीट भी. उनकी स्वीटनेस में एक मासूमियत है और उनका स्टाइल (style) भी काफ़ी क्लासी है. ऐसा कम ही होता है कि कियारा बोल्ड और सेक्सी (sexy) अंदाज़ में नज़र आएं, लेकिन इस साल कई ऐसे मौक़े आए जब एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड (bold) अंदाज़ से सबकी छुट्टी कर दी हो.
कियारा ने एक बार फिर अपनी हॉट अदा दिखाई है और उन्होंने शेयर किया अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज़. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिन्हें देख फैंस के मुंह खुले रह गए.
कियारा ने इन पिक्चर्स में ब्लैक कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहना है. ड्रेस का स्लिट काफ़ी हाई है. ऊपर से कियारा की ड्रेस का नेकलाइन भी काफ़ी डीप है जिसमें वो अपना सेक्सी क्लीवेज फ़्लॉन्ट कर रही हैं. कियाराव ने अपने हल्के कर्ली-वेवी बालों को वन साइड किया हुआ है और उनका मेकअप भी काफ़ी अच्छा है जो उनको एकदम डिफरेंट लुक दे रहा है.
पहली नज़र में एक्ट्रेस की कोई पहचान नहीं पा रहा और अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा कि ये वाक़ई कियारा है. उनका नेकपीस भी काफ़ी प्यारा है और हाई हील्स से उन्होंने अपना लुक कम्प्लीट किया है.
कियारा इन दिनों अपनी फ़िल्म गोविन्दा नाम मेरा के प्रमोशन में लगी हैं. विक्की कौशल के साथ वो सिल्वर स्क्रीन पर 16 दिसंबर को दिखेंगी.
फ़िल्मों के अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिश्ते को लेकर भी न्यूज़ में रहती हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और उनकी जल्द ही शादी की खबरें भी आती रहती हैं.
कियारा ने ग्रीन बॉडीकोन ड्रेस में भी इंस्टा स्टोरी पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन वैसे तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम…
किसी की शादी तय हो या ब्रेकअप, किसी पति पत्नी में आपस में न बनती…
टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' दर्शकों के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से…
गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और देव डी जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के पॉपुलर…
मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…