‘ये लोग फ़र्स्ट क्लास कैसे अफ़ोर...

‘ये लोग फ़र्स्ट क्लास कैसे अफ़ोर्ड कर सकते हैं’ लंदन एयरपोर्ट पर सतीश शाह का उड़ाया मज़ाक, रेसिस्ट टिप्पणी पर एक्टर ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब कि लोग बोले- हमें आप पर नाज़ है! (‘How Can They Afford 1st Class?’ Satish Shah Faces Racism At London Airport, Actor’s Befitting Response Wins Internet, See Tweet)

सतीश शाह (Satish shah) कमाल के एक्टर (actor) तो हैं ही. कई फ़िल्मों और टीवी शोज़ में उनके किरदार इतने जीवंत हो उठते थे कि लोग उन्हें इन्हीं किरदारों के नाम से जानने लग जाते थे. सारा भाई वर्सेस सारा भाई में भी उन्होंने काफ़ी नाम कमाया लेकिन इस बार वो किसी किरदार, फ़िल्म या टीवी शो के लिए नहीं चर्चा में आए हैं बल्कि एक निजी अनुभव को लेकर वो खबरों में हैं.

सतीश शाह को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर नस्लभेदी टिप्पणी का सामना करना पड़ा, लेकिन इसका उन्होंने ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया कि न सिर्फ़ सभी उन पर प्राउड फ़ील कर रहे हैं बल्कि हीथ्रो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी ट्विटर पर उनसे माफ़ी मांगी है.

सतीश शाह फ़र्स्ट क्लास से यात्रा कर रहे थे कि इसी बीच उन्होंने स्टाफ़ के एक शख़्स की बात सुनी, जो अपने साथी से कह रहा था कि ये लोग फ़र्स्ट क्लास कैसे अफ़ॉर्ड कर सकते हैं? वो लोग बात कहकर मज़ाक़ उड़ाकर हंसने लगे और इतने में ही सतीश शाह ने उनको बेहद गर्व और मुस्कान के साथ जवाब दिया- क्योंकि हम इंडियंस हैं.

एक्टर ने अपना अनुभव ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद सभी लोग उनकी तारीफ़ करने लगे और कहने लगे सर हमें आप पर गर्व है. लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट भी कर रहे हैं और एयरलाइंस की खरी खोटी सुना रहे हैं. कई लोग अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं,

सतीश ने ट्वीट में लिखा- मैंने एक प्राउड स्माइल के साथ जवाब दिया “क्योंकि हम भारतीय हैं” जब मैंने हीथ्रो स्टाफ़ को अपने साथी से हैरानी से ये पूछते देखा कि “ये लोग फ़र्स्ट क्लास कैसे अफ़ॉर्ड कर सकते हैं?”

एक्टर को एयरलाइंस ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल से जवाब दिया है और इस घटना की माफ़ी मनगते हुए लिखा है- सुप्रभात, हमें इस घटना की लेकर बेहद दुःख है.आप हमें डीएम (डायरेक्ट मैसेज) कर सकते हैं?

×