Others

फाइनेंशियली कितने एजुकेटेड हैंं आप? (How financially educated you are?)

बढ़ती महंगाई के कपल्स का फाइनेंशियली एजुकेटेड होना बहुत ज़रूरी है. फाइनेंशियल एजुकेशन यानी जो कमा रहा है उसके लिए जितना ज़रूरी है, उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी जो नहीं कमा रहा है, उसके लिए है, ताकि वह कमाए गए पैसों का उचित उपयोग कर सके और सुरक्षित भविष्य के लिए कुछ निवेना भी करें. ऐसे जानें ऐसे ही कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में.

  • किसी भी ख़र्च को चाहे वह छोटा हो या बड़ा पहले उसे काग़ज़ पर नोट कर लें. इससे ख़र्चों की लगाम आपके हाथ में रहेगी.

  • बहुत बड़े-बड़े निवेश करने की जगह छोटे-छोटे निवेश करें, इससे आपमें निवेश करने का कॉन्फिडेंस आएगा.
  • ख़र्चों में कटौती करना समझदारी नहीं होगी, बल्कि समझदारी है कि उन चीज़ों में ख़र्च करें, जो वाक़ई ज़रूरी हैं या जिन पर ख़र्च करके आपको अच्छा लगे.
  • जिस तरह आप बीमार पड़ने पर डॉक्टर के यहां जाते हैं, वैसे ही अगर आपको लग रहा है कि आप आर्थिक रूप से बीमार हैं या आपको मदद की ज़रूरत है, तो आपको किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट के पास जाना चाहिए.
  • हर चार-छह महीनों में आप अपने लिए छोटे-छोटे पॉवर चैलेंजेस रखें और उसे पूरा करें, जैसे- किसी महीने में आप ख़ुद को किसी ख़ास प्रकार की बचत का चैलेंज दें या स़िर्फ एक महीने के लिए कोई पार्ट टाइम जॉब करके कुछ ज़्यादा पैसे कमाने की सोचें.

और भी पढ़ें: न्यूली मैरिड कपल्स कैसे हैंडल करें ईएमआई प्रेशर ? 

  • पैसे ख़र्च करने से पहले बजट बनाएं और ख़र्च करने के बाद कितना ख़र्च वास्तव में हुआ, इसका हिसाब ज़रूर करें.
  • अपने घर के बढ़ते बच्चों को भी फाइनेंशियल एजुकेशन ज़रूर दें.

  • आजकल कई तरह की वेबसाइट्स हैं, जिन पर सेकंड हैंड चीज़ें काफ़ी अच्छी मिलती हैं, तो जब भी किसी चीज़ की ज़रूरत हो, तो एक बार ऐसी किसी वेबसाइट पर ज़रूर जाकर देखें.
  • इन वेबसाइट्स पर आप अपने सामान बेच भी सकते हैंं.
  • कोई भी चीज़ किसी सामाजिक प्रतिष्ठा के दबाव में आकर ना ख़रीदें, जैसे- कार या घर, क्योंकि याद रखें कि आगे उसका ख़र्च आपको ही उठाना है.

और भी पढ़ें: कैसे करें मैनेज जब हो सिंगल इंकम?

      – विजया कठाले निबंधे

[amazon_link asins=’0071819118,0814408850,B00UYDF51C,B01A052U52′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1f737243-b4b1-11e7-b72c-334108b72194′]

Poonam Sharma

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli