- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बालों में ऐसे लगाएंगे तेल तो बाल...
Home » बालों में ऐसे लगाएंगे तेल त...
बालों में ऐसे लगाएंगे तेल तो बाल बनेंगे मजबूत और लंबे-घने (How To Apply Hair Oil: Step By Step Guide To Apply Hair Oil)

By Kamla Badoni in Hair Care , Beauty
यदि आपको बालों में तेल लगाने का सही तरीका नहीं मालूम, तो आप कितना भी महंगा तेल क्यों न लगा लें, आपको उसका लाभ नहीं मिलेगा. बालों में ऐसे लगाएंगे तेल तो बाल बनेंगे मजबूत और लंबे-घने, आज से शुरू करें बालों में तेल लगाने का ये तरीका.
ये है बालों में तेल लगाने का सही तरीका
- शैम्पू करने से दो घंटे पहले तेल लगाएं, न कि रात भर तेल लगा रहने दें.
- बालों में तेल लगाना ही काफी नहीं, अपनी उंगलियों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए तेल लगाएं.
- यदि दोमुंहे बालों की समस्या है तो बालों की जड़ों में ही नहीं हेयर टिप्स पर भी तेल ज़रूर अप्लाई करें.
- नारियल तेल में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटैशियम जैसे तत्व होते हैं, जो बालों को मज़बूत बनाते हैं.
- 100 मिली नारियल का तेल लेकर उसमें 3 ग्राम कपूर पीसकर मिला लें. इस तेल का प्रयोग रोज़ रात में करें. जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें. रूसी गायब हो जाएगी.
- जब मन किया या जब बाल बहुत रूखे हो जाएं, सिर्फ तब तेल न लगाएं. बालों में तेल लगाने का एक नियम बना लें और नियम से बालों में तेल लगाएं. तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल लंबे और घने बनते हैं और बालों का झड़ना भी कम होता है.
- महाभृंगराज तेल या तिल का तेल अथवा नारियल का तेल रात को सोते समय सिर में लगाकर हल्के हाथों से धीरे-धीरे मालिश करें. हफ़्ते में 3-4 बार ऐसा करने से बाल असमय सफ़ेद नहीं होंगे.
- तनाव दूर करने के लिए तेल लगा रहे हैं, तो अच्छी तरह चम्पी करके तेल लगाएं. तनाव कम करने के लिए चम्पी से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता.
- अनार के दानों, पत्तों और छिलकों को पीस कर लुगदी बना लें. फिर उसे सरसों के तेल में मिलाकर हल्की आंच पर पकाएं. जब सब चीजें पक जाएं और तेल बच जाए, तो उसे छान कर रख लें और नियमित रूप से बालों में लगाएं. ऐसा करने से गंजापन दूर होता है.
- यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो बहुत ज़्यादा तेल न लगाएं. सप्ताह में केवल दो बार ही तेल लगाएं.