Interior

शुभ फल प्राप्ति के लिए कैसे मनाएं दिवाली? (How to Celebrate Diwali for Good Fortune?)

यदि आप भी दीयों की रौनक से अपने आंगन में सुख-समृद्धि की बरसात चाहते हैं, तो दीपावली के इस पर्व के सही अर्थ को समझकर, पूरी आस्था से विधिवत् पूजा-अर्चना करें.


कैसे करें लक्ष्मी पूजन?

* हमेशा मुख्य पूजावाले दीये में घी और बाकी दीयों में सरसों का तेल इस्तेमाल करें.

* दिवाली की पूजा हमेशा उत्तर-पूर्व (नॉर्थ-ईस्ट) दिशा में करें.

* पूजा करते समय पूजा करनेवाले का चेहरा उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.

* पूजा के समय मूर्तियों का क्रम बाएं से दाएं इस प्रकार होना चाहिए- गणेशजी, लक्ष्मीजी, विष्णुजी, मां सरस्वती एवं काली माता. उसके बाद  लक्ष्मणजी, श्रीरामजी एवं मां सीता की मूर्तियां रखें.

* दिवाली की पूरी रात दक्षिण-पूर्व (साउथ-ईस्ट) कोने में घी से भरा हुआ दीया अलग से प्रज्ज्वलित करके रखें.

* दीयों को हमेशा चार के समूह में रखें. ये दीये लक्ष्मीजी, गणेशजी, कुबेर देवता और इंद्र देवता के प्रतीक हैं.

* लाल रंग का अधिक इस्तेमाल करें. इस रंग के दीये, मोमबत्तियां, लाइट्स, फूल व बेडशीट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

* दिवाली पूजा की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा से करें. हिंदू धर्म में इन्हें विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है और कोई भी पूजा करने से पहले  गणेशजी की पूजा का विधान भी है.

* यदि आप बहीखाता (अकाउंट बुक्स) लिखते हैं, तो उनकी भी पूजा करें. इनको पश्‍चिम की ओर लक्ष्मीजी की मूर्ति के सामने रखें.

* पूजा में कमल का फूल अवश्य शामिल करें. यह लक्ष्मीजी का पसंदीदा फूल है.

* दिवाली में सुबह जल्दी उठकर अभ्यंग स्नान (शरीर पर तेल और उबटन लगाकर) करें.

* इसके बाद परिवार के बड़े-बुज़ुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें. ङ्गओम ह्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी: नम:फ मंत्र का जाप करें.

क्या ना करें?

* अपने मित्र-रिश्तेदारों को तोह़़फे में कटलरी, पटाखे, फुलझड़ियां या लेदर के आइटम्स ना दें, पर यदि इनमें से कुछ देना ही चाहते हैं, तो साथ में  मिठाई ज़रूर दें.

* दिवाली में जुआ ना खेलें.

* अल्कोहल और नॉन वेज से परहेज़ करें.

* दिवाली की रात पूजा के स्थान का ध्यान रखें यानी दीये में घी डालते रहें, ताकि दीया रातभर प्रज्ज्वलित रहे.

* दाहिनी सूंडवाले गणेशजी पूजा में ना रखें और केवल बैठे गणेशजी की ही मूर्ति रखें.

* लक्ष्मीजी की आरती तेज़ आवाज़ में ज़ोर-ज़ोर से तालियां बजाकर गाने की बजाय, मधुर आवाज़ में घंटी बजाकर गाएं. कहा जाता है कि लक्ष्मीजी  तेज़ आवाज़ और शोरगुल पसंद नहीं करतीं.

* लक्ष्मीजी की अकेली मूर्ति या फोटो की पूजा ना करें, साथ में विष्णुजी की मूर्ति या फोटो अवश्य हो.

पूजा के लिए आवश्यक सामग्री

गणेशजी व लक्ष्मीजी की मूर्तियां व नए वस्त्र, सोने व चांदी के सिक्के, नए करेंसी नोट्स, चौकियां, कैश रजिस्टर/अकाउंट बुक्स, सिक्कों का बैग, पेन, काली स्याही, 3 थालियां, धूप, अगरबत्ती, शुद्ध घी, दही, शहद, गंगाजल, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद व शक्कर का मिश्रण), हल्दी पाउडर, रोली, इत्र, कलश, 2 मीटर स़फेद व लाल कपड़ा, गमछा, कपूर, नारियल (पानीवाला), ड्रायफ्रूट्स, कमल का फूल, अन्य फूल, दुर्वा, तांबुल पान, पुगीफल सुपारी, खील, बताशे, मिठाइयां, खांड के खिलौने, साड़ियां, आम के पत्ते, लौंग, हरी इलायची, कुमकुम, सिंदूर, केसर, मुख्यद्वार के लिए बन्दनवार, शंख, घंटी, सोने-चांदी की ज्वेलरी (यदि उपलब्ध हो), अभिषेक पात्र, अभिषेक किए गए पानी के लिए स्टेनलेस स्टील बाउल, पांच तरह के फल (आम, केला, सेब, संतरा, अंगूर, नाशपाती, पीच वगैरह), जानवी जोड़, अष्टगंध, चंदन, अक्षत (कुमकुम लगाए हुए चावल), फूल मालाएं, रुई, मिट्टी के छोटे-बड़े दीये, थालियां (पूजा का सामान रखने के लिए), तिल/सरसों का तेल और माचिस.

किस राशि वाले क्या दान करें?

दिवाली उमंग-उत्साह के साथ अपने-पराये सभी के साथ ख़ुशियां मनाने का त्योहार है. शास्त्र कहते हैं कि ग़रीब और दीन-दुखियों की मदद करने से ईश्‍वर प्रसन्न होते हैं. यदि उन्हेंं खाने-पीने की चीज़ें बांटी जाएं, तो ईश्‍वर प्रसन्न होने के साथ-साथ आशीर्वाद भी देते हैं. इसलिए यहां पर हम यह बताते हैं कि राशि के अनुसार किस वस्तु का दान किया जाए, ताकि आप पर लक्ष्मीजी की कृपा सदैव बनी रहे.

मेष- चावल व दाल
वृषभ- सरसों का तेल और थोड़े-से तिल
मिथुन- 800 ग्राम गुड़ व पीली चना-दाल
कर्क- घी और थोड़ा-सा बेसन
सिंह- शक्कर व थोड़ा-सा बेसन
कन्या- आटे के साथ चावल
तुला- 11 बेसन के लड्डू
वृश्‍चिक- अलग-अलग तरह के पांच फल
धनु- जलेबी और तिल के लड्डू
मकर- पांच तरह के अनाज
कुंभ- ड्रायफ्रूट्स, दूध और शक्कर
मीन- मिठाई और फल

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli