Beauty

कैसे चुनें सही फाउंडेशन?( How To choose Best Foundation?)

मेकअप से ख़ूबसूरती निखारने के लिए सही फाउंडेशन (Best Foundation) का चुनाव बेहद ज़रूरी है, लेकिन ज़्यादातर महिलाओं को पता ही नहीं होता कि फाउंडेशन का चुनाव स्किन को ध्यान में रखकर करना चाहिए. हम आपको सही फाउंडेशन चुनने के तरीक़े बता रहे हैं.

 

त्वचा के अनुसार
जब भी फाउंडेशन ख़रीदने जाएं अपना स्किन टोन ध्यान में रखें, क्योंकि हर त्वचा के लिए अलग-अलग फाउंडेशन होता है.
नॉर्मल स्किन
अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो ये आपके लिए अच्छी बात है. नॉर्मल स्किन वाले टिंटेड से लेकर मिनरल पाउडर कुछ भी लगा सकते हैं. ओकेज़न के अनुसार आप हैवी या लाइट शेड का चुनाव कर सकती हैं.
ऑयली स्किन
आपकी स्किन पहले से ही ऑयली है, एेसे में ऑयल बेस्ड फाउंडेशन के चुनाव से बचें. इस तरह का फाउंडेशन लगाने पर आपकी स्किन पैची नज़र आएगी और मेकअप फैलने का डर भी रहेगा. ऑयल फ्री और मैट फॉर्मुलेशन फाउंडेशन आपके लिए बेहतर रहेगा.
ड्राई स्किन
ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र की ज़्यादा ज़रूरत होती है. आपकी त्वचा भी रूखी है तो आपके लिए मॉइश्चराइज़र बेस्ड फाउंडेशन सही रहेगा. लाइट टच के लिए टिंटेड और हैवी बेस के लिए क्रीमी फाउंडेशन का चुनाव करें.

ये भी पढ़ेंः 4 क्विक एंड ईज़ी पार्टी मेकअप ट्रिक्स

मौसम के अनुसार
फाउंडेशन चुनते समय जितना ज़रूरी स्किन टाइप का ध्यान रखना होता है, उतना ही ज़रूरी मौसम का भी. सिर्फ़ अच्छा मेकअप लगाने से आप ख़ूबसूरत नज़र नहीं आ सकतीं. ज़रूरी है सीज़न का ख़्याल रखते हुए आप फाउंडेशन का चुनाव करें.
जब हो गर्मी
गर्मी के मौसम में ऑयल फ्री फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.
जब हो ठंड
विंटर में आपकी त्वचा के लिए टिंटेड मॉइश्चराइज़र वाला फाउंडेशन बेहतर होगा.
स्मार्ट टिप्स
जब भी फाउंडेशन ख़रीदने जाएं, तो स्टोर की लाइट से अलग हटकर सूरज की रौशनी में उसकी सही शेड देखें.
रात में कभी भी फाउंडेशन की ख़रीददारी न करें. आप ग़लत शेड ख़रीद सकती है.
फाउंडेशन का शेड चेक करने के लिए अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की त्वचा पर लगाकर देखें.
फिर भी समझ में न आए तो गाल पर हल्का फाउंडेशन लगाकर चेक करें.
ये भी पढ़ेंः मेकअप से 5 मिनट में पाएं स्लिम लुक

[amazon_link asins=’B00PCD2AVC,B0763QTMQ5,B01KMCHS00,B00791F3M8,B01M8HNHAK’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0a830f71-d4e5-11e7-a78e-23e28c1aab41′]

Shilpi Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli