Close

कैसे चुनें परफेक्ट अनारकली (How to choose perfect Anarkali Dress)

फेस्टिव सीज़न हो या फैमिली फंक्शन, कंफर्ट और ट्रेंडी लुक के लिए आप भी अनारकली (How to choose perfect Anarkali Dress) ही पहनना पसंद करती होंगी. अनारकली सिलेक्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए, जानते हैं. How to choose perfect Anarkali Dress हैवी बॉडी * यदि आप मोटी हैं या आपके हिप्स हैवी हैं, तो अनारकली ड्रेस का घेर एम्पायर लाइन से शुरू करें. इससे हिप्स की कमी छुप जाती है. हां, ऐसा करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस कमर से बहुत लूज़ न हो. * मोटी महिलाओं को अनारकली के लिए फैब्रिक सिलेक्ट करते समय शिफॉन, जॉर्जेट जैसे सॉफ़्ट व फ्री फ्लोविंग फैब्रिक को प्राथमिकता देनी चाहिए. इन्हें वैल्वेट, ब्रोकेट जैसे स्टिफ व हैवी फैब्रिक का चुनाव बिल्कुल नहीं करना चाहिए. चाहें तो इनका इस्तेमाल पैच, बॉर्डर आदि के लिए कर सकती हैं. How to choose perfect Anarkali Dress हैवी बॉडी * मोटी महिलाओं को वैसे तो डार्क कलर की ड्रेस ही चुननी चाहिए, लेकिन उन्हें लाइट शेड पहनना हो तो लाइलैक, पीच जैसे सॉफ़्ट शेड चुन सकती हैं, लेकिन उसकी एम्ब्रॉयडरी डार्क कलर की होनी चाहिए. * मोटी महिलाओं को हल्की एम्ब्रॉयडरी वाली ड्रेस पहननी चाहिए. हैवी एम्ब्रॉयडरी या बड़े प्रिंट्स में वो ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी. How to choose perfect Anarkali Dress स्लिम बॉडी * पतली महिलाएं अनारकली का घेर कमर से शुरू कर सकती हैं. इससे उनका फिगर और भी ख़ूबसूरत नज़र आएगा. * पतली महिलाओं को अनारकली के लिए फैब्रिक सलेक्ट करते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि उन पर कोई भी फैब्रिक अच्छा लगेगा. How to choose perfect Anarkali Dress स्लिम बॉडी * यदि आप बहुत पतली हैं तो ज़्यादा कली वाला अनारकली सिलेक्ट करें. * बहुत पतली महिलाएं बोल्ड प्रिंट्स, बड़े मोटिफ़ या हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले आउटफ़िट पहनकर अपनी इस कमी को छुपा सकती हैं. How to choose perfect Anarkali Dress स्मार्ट आइडियाज  * आजकल अनारकली गाउन काफ़ी पॉप्युलर हैं, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं. * अनारकली की ख़ासियत ये है कि इसे मोटी और पतली दोनों महिलाएं पहन सकती हैं. * बड़ी उम्र की महिलाएं भी अनारकली ड्रेस में यंग नज़र आती हैं. How to choose perfect Anarkali Dress  

Photo Courtesy: Nargis, Triveni

Share this article