Fashion

किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें (How To Choose Perfect Necklace For Different Outfits)

किस आउटफिट (Outfit) के साथ कैसा नेकलेस (Necklace) पहनें, इसकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिए, तभी वो हर आउटफिट में ख़ूबसूरत नज़र आती है. क्या आप आउटफिट पहनते समय आप इस बात का ध्यान रखती हैं कि उस आउटफिट के साथ आप कैसा नेकपीस पहनेंगी. अगर अब तक आप ऐसा नहीं कर रही हैं, तो अब से हर आउटफिट के साथ उससे मेल खाता आउटफिट ही पहनें. किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें? यह बताने के लिए हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स बता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स देखकर आप भी उनकी तरह नेकलेस का सिलेक्शन कर सकती हैं.

किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें?

* यदि आप ट्यूब टॉप्स, लो नेक, ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं, तो चोकर या शॉर्ट नेकलेस पहनकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं और अपनी गर्दन की ख़ूबसूरती निखार सकती हैं.

* किसी भी प्लेन सिंपल साड़ी या ड्रेस के साथ बड़े पैंडेंट वाला नेकलेस पहनकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.

* अगर आप हाई नेक आउटफिट के साथ नेकलेस पहन रही हैं, तो कोई ऐसा चोकर पहनें, जो आपके आउटफिट की नेकलाइन के ठीक ऊपर ख़त्म होता हो या ड्रेस पर आता हो.

* अगर आप शर्ट या ब्लेज़र के साथ ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो अपनी पसंद का शॉर्ट या लॉन्ग स्टेटमेंट नेकपीस पहनें.

* यदि आप वी नेक वाला आउटफिट पहन रही हैं, तो ऐसे आउटफिट के साथ नाज़ुक लेयर्ड नेकपीस पहनें.

* किसी भी प्लेन ड्रेस, शर्ट, साड़ी आदि के साथ कलरफुल स्टेटमेंट नेकलेस पहनें.

* प्लेन फॉर्मल टॉप के साथ ट्रेंडी नेकपीस पहनकर आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.

* डेनिम शर्ट के साथ भी ट्रेंडी ब्रॉड नेकलेस पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं.

* प्लेन ब्लैक या व्हाइट टॉप की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए उसके साथ कलरफुल नेकपीस पहनें.

यह भी देखें: कान के झुमके ख़रीदें अपने चेहरे के आकार के अनुसार (How To Select Earrings Jhumka According To Your Face)

चेहरे के शेप के अनुसार ऐसे चुनें नेकलेस

* अगर आपका चेहरा ओवल शेप का होता है, उन पर हर तरह के नेकलेस सूट करते हैं इसलिए इन्हें नेकलेस सलेक्ट करते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं.

* राउंड फेस वाली महिलाओं को 28 से 30 इंच लंबा नेकलेस पहनना चाहिए. इससे उनका चेहरा लंबा नज़र आता है.

* हार्ट शेप फेस वाली महिलाओं के लिए चोकर बेस्ट ऑप्शन है. ये इनकी ठोढ़ी के नुकीनेपन को सॉफ्ट लुक देता है.

* रैक्टेंग्युलर शेप फेस पर हाई चोकर तथा 16 से 18 इंच लंबे यू शेप वाले नेकपीस अच्छे लगते हैं.

यह भी देखें: कौन-सी बिंदी आपके चेहरे पर जंचेगी (Choose Bindi According Your Face Shape)
Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli