Others

कैसे कराएं बच्चों की क़िताबों से दोस्ती? (How to encourage your child to read books?)

बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास में क़िताबें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं, लेकिन आज के हाईटेक युग में बच्चे क़िताबों के महत्व को भूलते जा रहे हैं. बच्चों को क़िताबों की दुनिया के क़रीब रखने के लिए पैरेंट्स को क्या करना चाहिए? जानने की कोशिश की है विजया कठाले निबंधे ने.

आजकल बच्चों के लिए बुक्स स़िर्फ स्कूल और कोर्स की पढ़ाई तक ही सीमित रह गई हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना अपने आप में एक बड़ा काम है. अचानक कुछ दिनों में ही बच्चों के अंदर क़िताबों के लिए लगाव पैदा नहीं किया जा सकता. यह एक लंबी प्रक्रिया है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा क़िताबें पढ़ना सीखे या क़िताबों से प्रेम करे, तो इसकी शुरुआत तब लेनी चाहिए जब वह चार से छह महीने का हो.अगर हम बच्चे को इसी उम्र से ही कहानियां, पिक्चर बुक्स इत्यादि पढ़कर सुनाएंगे, तो धीरे-धीरे बच्चे के मन में क़िताबों के प्रति अपने आप लगाव उत्पन्न होने लगेगा.
बच्चों में क़िताबों के प्रति रुचि पैदा करने में कुछ बाधाएं आती हैं. क्या हैं ये बाधाएं और इनसे कैसे निपटा जा सकता है?
इन सभी बातों की जानकारी के लिए हमने बात की साइकोलॉजिस्ट डॉ. राजाराम लोंढे से.

रुकावट-1
टीवी, वीडियो गेम्स व कंप्यूटर्स
डॉ. राजाराम कहते हैं, “ टीवी, वीडियो गेम्स, कंप्यूटर्स जैसी चीज़ें आज के बच्चों की सबसे बड़ी दुश्मन हैं.” इन सभी हाईटेक इंटरटेंटमेंट की ओर बच्चे ज़्यादा आकर्षित होते हैं, क्योंकि इनमें मूविंग पिक्चर्स, कलर्स सब कुछ हैं और इन्हें जानने-समझने के लिए किसी प्रकार की दिमाग़ी कसरत भी नहीं करनी पड़ती.

रुकावट-2
सीडी और डीवीडी

कुछ समय पहले तक कहानी व कविताओं का लुत्फ़ उठाने के लिए क़िताबें पढ़ना ज़रूरी था, पर आजकल यह सब सीडी और डीवीडीज़ में उपलब्ध है. इस माध्यम की ओर स़िर्फ बच्चे ही नहीं, पैरेंट्स भी आकर्षित हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी कहानी या अन्य चीज़ें पढ़कर सुनाने के लिए अलग से समय भी नहीं निकालना पड़ता.

रुकावट-3
समय की कमी
इन दिनों वर्किंग पैरेंट्स का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. काम की अधिकता और समय की कमी के कारण अक्सर माता-पिता बच्चों को टीवी के सामने बैठा देते हैं. यह क़दम आगे चलकर बहुत घातक सिद्ध होता है और बच्चे क़िताबी दुनिया से दूर होते चले जाते हैं.

बच्चों में डालें पढ़ने की आदत

पढ़ने की आदत डालने के लिए ज़रूरी है उनमें पढ़ने की रुचि निर्माण करना. इसके लिए माता-पिता को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए.
छोटे बच्चों में पढ़ने की आदत डेवलप करने का सबसे बढ़िया माध्यम है स्टोरी बुक्स. यदि बच्चा 1-2 साल का है तो उसे रोज़ाना कम-से-कम आधे घंटे कहानी पढ़कर अवश्य सुनाएं.
छोटे बच्चे बहुत चंचल होते हैं. उनका ध्यान बहुत जल्दी भंग हो जाता है. अत: उन्हें एकांत जगह में ही कहानियां सुनाएं. अगर घर में ज़्यादा सदस्य हैं तो कहानियां सुनाते व़क़्त कमरा बंद कर दें.
बच्चे को तरह-तरह की क़िताबें पढ़ने के लिए दें. इससे क़िताबों के प्रति उसकी रुचि बनी रहेगी.
बच्चे को अपने साथ लायब्रेरी लेकर जाएं. एक साथ इतने लोगों को पढ़ता देख उसकी भी इच्छा बढ़ेगी.
बच्चे के लिए क़िताबें ख़रीदते समय उसे भी इनवॉल्व करें.
उससे पूछें कि वह क्या पढ़ना चाहता है?
धैर्य से काम लें. अगर बच्चा एक ही क़िताब बार-बार पढ़ना चाहता है, तो उसे वैसा करने दें. छोटे बच्चे चीज़ें दोहराकर जल्दी सीखते हैं.
जहां जाएं वहां से बच्चे के लिए एक क़िताब ज़रूर लाएं.

कैसे सलेक्ट करें क़िताबें?

बच्चे के लिए क़िताबें चुनते समय उसकी उम्र ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है.
0 से 3 साल तक के बच्चे
इस उम्र के बच्चों के लिए बड़ी-बड़ी चित्रोंवाली पुस्तकें ख़रीदें. इस उम्र के बच्चे सब्ज़ियां, फल, जानवर, खाने की चीज़ें इत्यादि चित्रों वाली क़िताबें पसंद करते हैं. इस उम्र में बच्चों को स़िर्फ विज़ुअल इ़फेक्ट्स ही समझ में आते हैं.
4 से 8 साल तक के बच्चे
इस उम्र के बच्चों को स़िर्फ चित्र नहीं, कहानियां भी पसंद आती हैं. अत: इनके लिए सरल भाषा की स्टोरी बुक्स ही चुनें.
9 से 12 साल तक के बच्चे
इस उम्र के बच्चों को क़िताब पढ़ने की आदत हो चुकी होती है और इन्हें पता होता है कि वे क्या पढ़ना चाहते हैं.
क्या ध्यान रखें?
डॉ. लोंढे के अनुसार, “ जिस तरह अभिभावक बच्चों के टीवी प्रोग्राम पर नज़र रखते हैं, उसी तरह उन्हें इस बात पर भी नज़र रखनी चाहिए कि वे क्या पढ़ रहे हैं, ख़ासकर आठ से पंद्रह साल के बच्चों पर. कभी-कभी बच्चे कुछ ऐसा साहित्य पढ़ते हैं, जिसे हैंडल करना उनके बस में नहीं होता.
कभी-कभी बच्चे पढ़ते-पढ़ते कहानी में पूरी तरह घुस जाते हैं और वैसा ही व्यवहार करते हैं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

इतके पैसेवाला असूनही सलमान अजूनही गॅलेक्सी अपार्टमेंटमध्येच का राहतो? ( Why Salman Khan Lives In Galaxy Apartment In Bandra Though He Has Lots Of Money)

सलमान खानच्या नुसत्या नावावरच सिनेमे कोटींची कमाई करतात. शिवाय इतर माध्यमांतूनही सलमान बक्कळ पैसे कमावतो.…

April 15, 2024

पोस्टपार्टम डिप्रेशनः स्त्रियांचा मानसिक रोग (Postpartum Depression: A Mental Illness of Women)

पोस्ट-पार्टम सायकोसिस हा एक गंभीर स्वरूपाचा भीतीदायक मानसिक आजार आहे. या आजाराला तातडीच्या मानसोपचाराची गरज…

April 15, 2024

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024

करण जोहरने ‘मिस्टर अँड मिसेस माही’ या चित्रपटाचं पोस्टर शेअर करत सिनेमाची रिलीज डेट केली जाहीर (karan Johars Mr And Mrs Mahi Movie Release Date Announced)

बॉलिवूडमधील आघाडीचा निर्माता करण जोहरने सोशल मीडियावर त्याच्या नव्या सिनेमाची घोषणा केली. त्याचा हा आगामी…

April 15, 2024

सलमान खानच्या घरावर गोळीबार होतानाचं सीसीटीव्ही फुटेज समोर, व्हिडिओ व्हायरल ( Salman Khan House CCTV Footage)

वांद्रे येथील गॅलेक्सी अपार्टमेंटबाहेर पहाटे ५ वाजण्याच्या सुमारास दोघांनी चार वेळा गोळीबार करून पळ काढला.…

April 15, 2024
© Merisaheli