Beauty

Beauty Secret Revealed!!! मात्र चंद दिनों में पाएं जवां व गोरा चेहरा (How To Get Fair And Young Face)

हम आपको कुछ एेसे उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप मात्र कुछ दिनों चेहरे के दाग़-धब्बे व झाइयां मिटाकर जवां निखार पा सकती हैं.

  1. तरबूज को कद्दूकस करके उसका जूस निकालें और इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें. फिर गरम पानी से चेहरा धो लें और उस पर ठंडे पानी के छींटे मारें. इससे चेहरा ताज़ा व बेदाग़ दिखने लगेगा.
  2.  एक टेबलस्पून आटे में थोड़ा-सा अंगूर क्रश करके मिलाएं. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ेंगीं.
  3. शहद, दही व दूध मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो दें. अापकी स्किन हेल्दी व यंग नज़र आएगी.
  4. आंखों के नीचे के काले घेरे हटाने के लिए एक टीस्पून टमाटर के जूस में दो टीस्पून नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी पाउडर और बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं. डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे.
  5. अगर आप इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो संतरे के जूस में उंगलियां डुबोकर गाल, ठोढ़ी, गर्दन व माथे पर थपथपाएं. 10 मिनट बाद धो दें.
  6. कच्चे दूध में नींबू का रस और नमक मिलाएं. इसमें रूई डुबोकर धीरे-धीरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. ये त्वचा को साफ़ करने के साथ ही उसे कोमल भी बनाएगा.
  7. एक टीस्पून ऑलिव ऑयल में  एक टीस्पून चोकर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये स्क्रब का काम करता है.
  8. एक टीस्पून शहद, चार बूंद नींबू का रस, चुटकी भर नमक और एक टीस्पून पानी को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. पांच-सात मिनट बाद धो दें. चेहरे की रंगत निखर जाएगी.
  9. पपीते को मैश करके चेहरे पर लगाएं. यह डेड स्किन को हटाकर चेहरे को नया निखार देता है.
  10. कोहनी, घुटने और एड़ियों की स्किन सॉफ्ट बनाने के लिए अनन्नास की स्लाइस रगड़ें.
  11. एक टीस्पून शहद में एक टीस्पून पपीते का पेस्ट मिलाएं. दस मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती हैं.
    ये भी पढ़ेंः15 ब्यूटी मंत्र, यंग हेल्दी स्किन के लिए
  12. दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर बाद धो दें. चेहरे के दाग़-धब्बे हल्के हो जाएंगे.
  13. शहद व गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें. आपकी स्किन निखर जाएगी.
  14. बेसन में दही मिलाकर चेहरे व बालों पर लगाएं.
  15. दो बादाम पीसकर उसमें आधा टीस्पून शहद व दो टीस्पून हल्का गरम दूध चेहरे पर मलें. चेहरा चमकने लगेगा.
    ये भी पढ़ेंःगोरी निखरी रंगत पाने के घरेलू उपाय
Shilpi Sharma

Recent Posts

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024

कहानी- मान (Short Story- Maan)

"तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना…

March 25, 2024

पहला अफेयर: पीली चूड़ियां (Pahla Affair… Love Story: Peeli Choodiyan)

प्रेम त्वरित आनंद देता है.. उसका रिसाव धमनियों का प्रवाह जीवंत बनाए रखता है. प्रेम,…

March 25, 2024
© Merisaheli