Others

पढ़ने के लिए बच्चे को कैसे करें प्रोत्साहित? (How To Motivate Your Child For Studies)

1.  छोटे बच्चे को रोज़ाना 20 मिनट पढ़ने की आदत डालें. पढ़ने से न केवल बच्चे का विकास होता है, बल्कि उसकी शब्दावली में वृद्धि होती है यानी उसका लर्निंग प्रोसेस बढ़ता है.

2. बच्चे को पढ़ाई के बारे में अपनी राय व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करें. चाहे पैरेंट्स उसकी बात से सहमत हों या नहीं.

3. लर्निंग प्रोसेस में बच्चे की मदद करें. उन विषयों के बारे में जानने का प्रयास करें, जिनमें बच्चे की रुचि है.

4. सबसे पहले अपने बच्चे का लर्निंग स्टाइल जानें, लर्निंग स्टाइल- ऑडियो, विज़ुअल, वर्बल या लॉजिकल आदि. कुछ बच्चे विज़ुअल देखकर ज़्यादा सीखते हैं, तो कुछ ऑडियो को सुनकर चीज़ों को याद रखते हैं.

और भी पढ़ें: एग्ज़ाम टाइम: क्या करें कि बच्चे पढ़ाई में मन लगाएं? (Exam Time: How To Concentrate On Studies)

5. बच्चे के लर्निंग प्रोसेस पर अपना ध्यान केंद्रित करें, न कि उसके परफॉर्मेंस पर. बच्चा एक बार चीज़ों को अच्छी तरह से सीख-समझ लेगा, तो उसके परफॉर्मेंस में भी अपने आप सुधार आ जाएगा.

6. बच्चे को अपनी किताबें, पेपर्स और असाइमेंट्स को व्यवस्थित ढंग से रखने में उसकी मदद करें. थोड़े प्रयासों के बाद उसे ऑर्गनाइज़्ड रहने की आदत प़़ड़ जाएगी.

7.  बच्चे की स्ट्रेंथ पर फोकस करें. उसकी कमज़ोरियों पर निराश होने की बजाय उसे और सीखने के लिए प्रेरित करें.

और भी पढ़ें:  बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के 11 आसान तरी़के (10+ Ways To Spend Quality Time With Your Kids)

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli