Interior

वॉशिंग मशीन के सही इस्तेमाल से बिजली ही नहीं पैसे भी बचाएं! (How to properly use your washing machine and save money?)

1. कपड़ों की टाइप (जैसे- सूती, सिंथेटिक, फाइबर आदि) के अनुसार टाइमर का प्रयोग करें.

2. वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें.

3. बहुत अधिक गंदे कपड़ों को गरम पानी और डिटर्जेंट के घोल में 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें. फिर मशीन में टाइमर लगाकर धोएं.

4. मशीन की कपैसिटी के अनुसार ही कपड़े डालें यानी मशीन को न तो अंडरलोड करें और न ही ओवरलोड. इससे बिजली की खपत अधिक होती है.श्

5. लाइट वेट और हेवी वेट कपड़ों (बेडशीट, टॉवेल, कर्टन आदि) को अलग-अलग धोएं. क्योंकि दोनों टाइप के कपड़ों को धोने के लिए अलग-अलग टाइम सेटिंग की ज़रूरत होती है.

6 .हॉट वॉटर टेंप्रेचर को कम रखकर एनर्जी सेव कर सकते हैं.

7. कपड़े धोते समय मशीन में सही मात्रा में डिटर्जेंट डालें.

8. मशीन के शॉर्टेस्ट साइकल और लोएस्ट वॉटर लेवल पर ही कपड़ों को धोएं.

और भी पढ़ें: कैसे करें डिफरेंट टाइप के फैब्रिक की केयर? (How To Care For Different Types Of Fabrics?)

9. रोज़मर्रा के कपड़ों को लोएस्ट टेंप्रेचर पर धोएं.

10. कपड़ों को रिंस (खंगालने) करने के लिए गरम पानी की बजाय ठंडे पानी का प्रयोग करें.

11. कपड़ों को ओवर ड्राय न करें. हल्के गीले रहने पर कपड़ों को धूप में सुखाएं.

12. यदि मशीन में ऑटो-ड्रायर है, तो टाइमर लगाएं.

13. गर्मियों में कपड़े सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रायर का प्रयोग करने की बजाय धूप में डालें. इससे ऊर्जा की बचत होगी और बिजली का बिल भी कम आएगा.

14. ड्रायर में डालते समय कपड़ों को अलग-अलग कर लें, जैसे- सारे सिंथेटिक कपड़ों को एक साथ डालें. सूती कपड़ों की तुलना में इन्हें सुखाने में कम समय लगता है.

15. हर बार ड्रायर का इस्तेमाल करने के बाद ड्रायर फिल्टर को साफ़ करें. इससे एयरफ्लो अच्छा रहता है और ड्रायर भी अच्छी तरह काम करता है. ड्रायर की अच्छी तरह केयर करने से 10% तक एनर्जी सेव कर सकते हैं.

16. यदि वॉशिंग मशीन 10 साल से ज़्यादा पुरानी हो गई है, तो उसे एक्सचेंज करके नई मशीन लें, क्योंकि पुरानी मशीन में ऊर्जा की खपत ज़्यादा होती है.

और भी पढ़ें: इन 15 तरीक़ों से घटाएं अपने गैस का बिल (15 Ways To Save Money On Your Gas Bill)

Poonam Sharma

Recent Posts

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024

लग्नाच्या वाढदिवसाचं सेलिब्रेशन आलिया रणबीर केलं खास, दोन दिवसांनी फोटो व्हायरल (Inside Pics of Alia Bhatt and Ranbir Kapoor’s 2nd wedding anniversary celebrations)

14 एप्रिल रोजी रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट यांच्या लग्नाला दोन वर्षे पूर्ण झाली. दोघांनी…

April 16, 2024
© Merisaheli