Close

बच्चे के जन्म से पहले अपना नाम बदलने जा रही हैं आलिया भट्ट, बोलीं- मैं अब भट्ट नहीं बने रहना चाहती, अकेलापन महसूस नहीं करना चाहती… (‘I Don’t Want To Feel Left Out’ Says Alia Bhatt As She Reveals She Will Change Her Name To Alia Bhatt-Kapoor)

रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एप्रिल में शादी (marriage) की थी और जून के आखिरी में अपनी प्रेग्नेंसी (pregnancy) का अनाउंस की थी और अब शादी के चार महीने बाद आलिया अपने नाम के साथ कपूर सरनेम (kapoor surname) जोड़ने के लिए पूरी तरह रेडी हैं. आलिया ने अपने नाम के साथ कपूर जोड़ने पर मिड से बातचीत में कहा कि वो काफ़ी खुश हैं और अब जब वो कपूर फैमिली (kapoor Family) का हिस्सा बन चुकी हैं तो वो अपने नाम के साथ कपूर का नाम भी जोड़ेंगी.

पासपोर्ट में अपना नाम अपडेट करने को लेकर आलिया ने कहा- मुझे यह करने में खुशी हो रही है'. आलिया ने बताया कि वो शादी के फ़ौरन बाद ही नाम चेंज करवाना चाहती थीं लेकिन बिज़ी शेड्यूल ब विदेश यात्राओं के चलते उनको वक्त नहीं मिला. आलिया ने अपने हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन के लिए लगभग एक महीना यूके में बिताया था, जिसके चलते वो काफ़ी व्यस्त थीं, लेकिन अन वह जल्द ही अपना नाम आधिकारिक तौर पर आलिया भट्ट-कपूर करने वाली हैं, क्योंकि अब वो मां बनने जा रही हैं.

रणबीर कपूर पहले ही अपने पासपोर्ट में अपना मैरिटल स्टेटस बदलावकर उसे मैरिड कर चुके हैं, रणबीर द्वारा अपने पासपोर्ट पर मैरिटल स्टेटस को तुरंत बदलने के बाद, आलिया ने कहा- अब हमारा बच्चा आने वाला है, तो मैं अब भट्ट नहीं बने रहना चाहती, बच्चे का सरनेम तो कपूर ही रहेगा मैं उसे भट्ट तो नहीं लिख सकती, जबकि अब हम कपूर परिवार एक साथ यात्रा कर रहे हैं, मैं कपूर परिवार का हिस्सा हूं. आप जानते हैं मेरा क्या मतलब है? मैं अकेलापन महसूस नहीं करना चाहती.

हालांकि आलिया ने ये भी साफ़ किया कि उनका स्क्रीन नेम हमेशा भट्ट ही रहेगा और उन्होंने कहा कि मैं हमेशा भट्ट ही रहूंगी लेकिन ऑन पेपर्स यानी डॉक्युमेंट्स में वो अपना नाम बदलावएंगी क्योंकि ये ज़रूरी है. आलिया ने अपने सोशल अकाउंट पर भी कपूर नाम नहीं यूज़ किया है और वहां भी वो भट्ट ही रहना चाहती हैं.

फ़िलहाल रणबीर और आलिया अपनी अप कमिंग मूवी ब्रह्मास्त्र के प्रोमोशन में बिज़ी हैं. इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों क़रीब आए थे और अब दोनों अपनी फ़िल्म के साथ-साथ अपने बच्चे को भी वेलकम करने की तैयारी में हैं.

Share this article