Categories: FILMTVEntertainment

भांजे कृष्णा अभिषेक पर बुरी तरह भड़कीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, कहा- मैं ज़िंदगीभर उसका चेहरा नहीं देखना चाहती, जब तक ज़िंदा हूं, अब रिश्ते नहीं सुधरेंगे! (‘I Don’t Want to See His Face Ever Again’, Govinda’s Wife Sunita Ahuja Slams Krushna Abhishek)

कृष्णा अभिषेक और गोविंदा का प्यार जितना निराला था अब उनके बीच की अनबन उतनी ही दुःखदाई है. जब भी कपिल शर्मा शो में गोविंदा अपने परिवार संग आते हैं उस एपिसोड से कृष्णा नदारद पाए जाते हैं. वजह, तीन साल पहले दोनों के बीच एक छोटी सी बात को लेकर हुआ विवाद. दरअसल कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट कर लिखा था कि कुछ लोग पैसों के लिए ही नाचते हैं और तब सुनीता आहूजा को लगा कि ये बात गोविंदा के लिए लिखी गई है. कृष्णा की ओर से लाख सफ़ाई के बाद भी मामला सुलझा नहीं और दोनों के बीच विवाद ने फिर सिर उठा किया अब जब गोविंदा वापस कपिल के शो में पत्नी सुनीता संग पहुंचे.

पिछले साल भी जब गोविंदा शो में आए थे तब कृष्णा ने मंच साझा नहीं किया था और अब ये मुद्दा दोबारा सिर उठाने लगा. इस बार कृष्णा मंच से ग़ायब ही रहे और इस मुद्दे पर कृष्णा ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनके और उनके मामा के बीच का विवाद अभी भी बना हुआ है इसलिए दोनों पार्टियां एक साथ मंच साझा नहीं करना चाहतीं.

इस बात पर सुनीता भड़क उठीं और उन्होंने भी इंटरव्यू में कहा कि हम जब भी शो में आते हैं तब कृष्णा मीडिया के इस पर बातें करता फिरता है और वो महज़ पब्लिसिटी के लिए हमारे नाम का और परिवार के विवाद का इस्तेमाल करता है. वो कहता है कि दोनों पार्टियां मंच साझा नहीं करना चाहतीं जबकि इससे पहले गोविंदा ने स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि वो क़सम खाते हैं कि परिवारिक मामलों पर पब्लिक प्लेटफॉर्म पर वो कभी चर्चा नहीं करेंगे. एक जेंटलमैन की तरह उन्होंने अपना वादा निभाया और हम दूरी बनाए रखना चाहते हैं पर ये मामला इस स्तर पर आ चुका है कि इस पर बात करना ज़रूरी है, क्योंकि अब ये बातें मुझे परेशान कर रही हैं. भले ही गोविंदा इस पर चुप हैं पर मैं अब नहीं चुप रह सकती क्योंकि कृष्णा हमारे आने पर हमेशा मीडिया के पब्लिसिटी के लिए ये बातें लाता है, क्या फायदा ये सब बोलकर, परिवार की बातों को क्यों मीडिया में करता है? वो इतना ही टैलेंटेड है तो उसको मामा के नाम की क्यों ज़रूरत पड़ती है. उसका कोई भी शो बिना मामा की बात किए हिट नहीं होता, हर बार बोलता है मेरा मामा ये, मेरा मामा वो, बिना मामा का नाम लिए हिट हो के दिखा.

यह भी पढ़ें: ‘बच्चे के पिता को पता है…’ नुसरत जहां से पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है, तो भड़कते हुए एक्ट्रेस ने दिया ऐसा गोलमोल जवाब कि सब दंग रह गए! (Baby’s Father Knows He Is The Father, Nusrat Jahan Responses To Media Questioning About Father Of Her Baby)

रही उसकी बात तो उसके बिना हमारा शो पहले भी हिट हुआ था और अब भी होगा.

सुनीता ने अपनी बात में आगे कहा कि अब ये विवाद इतना बढ़ चुका है कि सुलह नामुमकिन है. जब तक मैं ज़िंदा हूं वो परिवार को यूं बदनाम नहीं कर सकता. मैंने तीन साल पहले भी कहा था अब सुलह की गुंजाइश नहीं है. हमने उसको पाल-पोसकर इतना बड़ा किया और वो हमारे ही सिर पर चढ़ जाएगा, हमसे ही बदतमीज़ करेगा. मेरी सास के निधन के बाद अगर इसको हमने घर से निकाल दिया होता तो क्या होता?

मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जब तक मैं ज़िंदा हूं चीज़ें कभी ठीक नहीं हो सकतीं, ये इशुज़ कभी सॉल्व नहीं होंगे और मैं अपनी ज़िंदगी में उम्रभर इसका चेहरा कभी नहीं देखना चाहती!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक के लुकवाली डॉल्स तेज़ी से बिक रही हैं मार्केट में, सोशल मीडिया पर भी जीता सबका दिल, तस्वीरें देख हैरान रह गए फैंस (Rubina Dilaik’s Barbie Doll Viral On Social Media, See Photos)

Geeta Sharma

Recent Posts

शिशिरातली पालवी (Short Story: Shishiratli Palavi)

उशीरा का होईना, आपण कुणाच्यातरी उपयोगी पडू शकतो ह्या भावनेने मुकुंदराव सुखावले. त्यांनी ताबडतोब हा…

March 11, 2025

Smart New Ways to Deal with Motherhood

As Indian women hurtle into the second decade of the 21st century, motherhood needs to…

March 11, 2025

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025
© Merisaheli