Close

3 महीने के बेटे संग सना खान ने पूरा किया पहला उमराह, काबा शरीफ से फैमिली फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट… (‘I Manifested This Years Back’ Sana Khan Performs Her First Umrah With Husband Mufti Anas Saiyad And son Tariq Jamil, Shares Family Photo With Emotional Note)

चुलबुली सना खान ने एक अरसे पहले ही ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कर धर्म की राह अपना ली थी. उसके बाद अचानक उनके निकाह की भी खबर ने सबको चौंका दिया और अब तो सना मम्मी बन चुकी हैं.

हाल ही में सना अपने पति मुफ़्ती अनस सैयद और तीन माह के बेटे तारीक ज़मील संग उमराह पर निकली थीं और अब उनका उमराह पूरा हो चुका है.

सना ने काबा शरीफ़ से एक फ़ैमिली फोटो शेयर की है जिसमें उनके पति और बेटा नज़र आ रहा है. सना ने बेटे को सीने से चिपका रखा है और इसके साथ ही उन्होंने एक लंबी इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है.

सना ने लिखा है- मैंने इसे वर्षों पहले देखा था! काबा के सामने एक फैमिली फोटो. हमारे तारिक जमील को काबा उमरा मब्रूक, इस जगह ने मुझे हर चीज दी है. एक बात निश्चित है कि अल्लाह आपकी नेक दुआ को कभी भी अस्वीकार नहीं करता है, इसमें देरी हो सकती है लेकिन कभी भी अस्वीकार नहीं किया जा सकता है. कृपया दुआ करते रहें, हमारा रब हमारी बात सुन रहा है, इसे बिना रोए लिखना मेरे लिए बहुत कठिन है, मैं इस फ्रेम को देखकर भावुक हो गई हूं, यह मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है. अल्लाह जग की निस्बतें हमें भी दे और हमें भी ऐसा दीन का दए बनाए. अल्लाह मुझे, मेरे घर को और मेरी आने वाली कयामत तक की नस्लों को दीन के लिए क़बूल फरमाये. आमीन…

गौरतलब है कि सना ने अपने बेटे का फेस अब तक रिवील नहीं किया है और इस तस्वीर में भी वो मां के सीने से चिपका नज़र आ रहा है.

Share this article