मास्क में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो हिना खान, करिश्मा तन्ना सहित इन टीवी एक्ट्रेसेस से सीखें (If You Want To Look Fashionable In A Mask Take Inspiration From These Actress Including Hina Khan, Karisma Tanna)

कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचाव के लिए जरुरी है मास्क पहनना. अगर आप मास्क पहनने के साथ भी फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इन टीवी एक्ट्रेस से सीखें स्टाइलिश मास्क पहनना.

देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है. इस संक्रमण से बचाव का यही तरीका है मास्क पहनना. लेकिन हम अपने आसपास दौड़ाएं, तो आज भी कई लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते है. अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए COVID-19 संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना जरुरी है. आज मार्किट में लग्जरी ब्रांड्स के फैंसी और स्टाइलिश मास्क उपलब्ध हैं, जिन्हें पहनकर आप फैशन स्टेटमेंट बन सकते हैं. इसके अलावा आप हिना खान और करिश्मा तन्ना जैसी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस के स्टाइल को भी फॉलो कर सकती हैं.

हिना खान

हिना खान स्टाइल में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है. इस तस्वीर में हिना ने ऑरेंज शर्ट और ब्लैक जींस के साथ स्टाइलिश ब्लैक मास्क पहना है. जो उनके आउटफिट से मैच कर रहा है. साथ ही उन्होंने बकेट हैट भी कैरी किया है, जो उन्हें स्टाइलिश लुक दे रहा है.

करिश्मा तन्ना

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना से मास्क पहनने के क्रिएटिव टिप्स ले सकते हैं. इस तस्वीर में करिश्मा आई कैट वाले सनग्लास के साथ चेन वाला मास्क पहना है. अगर आप चेन की इम्पोर्टेंस के बारे में सोच रहे हैं, तो  इससे आप अपने फेसमास्क को खोने से बचा सकते हैं.

दूसरी तस्वीर  में करिश्मा ने कुर्ती के साथ मैच करता हुआ मास्क पहना है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहा है.

शहनाज़ गिल

शहनाज़ गिल भी कम फैशनेबल और स्टाइलिश नहीं है. उनका हर लुक फैशन स्टेटमेंट होता है. यह तस्वीर उनके एयरपोर्ट लुक की है. जिसमें वे वाइट कलर का  मास्क पहने हुए हैं. शहनाज़ इस तस्वीर में ट्रैकसूट और बेसबॉल हैट पहना है. कोरोना काल में अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए शहनाज़ इस फोटो में बेहद क्यूट लग रही हैं.

मौनी  रॉय

मौनी रॉय के फैशन के लाखों दीवाने हैं. हो भी क्यों नहीं, क्योंकि उनका स्टाइल ही ऐसा है. इस तस्वीर में मौनी रॉय मोनोक्रोम लुक में दिखाई दे रही हैं. कॉफी-ब्राउन कलर की पैंट और टॉप में मौनी रॉय हमेशा की तरह ग्लैमरस लग रही है. एक्सेसरी के नाम पर एक्ट्रेस ने ब्लैक टिंटेड स्क्वायर सनग्लास और मास्क पहना है, इस तस्वीर की हाईलाइट है स्नेकप्रिंट वाला मास्क, जिसे उन्होंने ग्रे चेन के साथ कैरी किया है.एक्ट्रेस ने अपने चेन के साथ प्रिंटेड मास्क पहनकर अपने स्टाइल को फैशनेबल टच दिया है.

रश्मि देसाई

इस तस्वीर में रश्मि देसाई ब्लैक कलर की होलटोन हॉल्टोन नेक और स्लीवलेस स्टाइल वाले शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. हेयर स्टाइल  के नाम पर सिर्फ पोनीटेल बनाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है. कोरोना की वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रेस मैच करता हुआ ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा है.

आकांक्षा पुरी

ऐक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने  फोटो में अपनी कुर्ती से मैच करता हुआ मास्क पहना है. मैचिंग मास्क और कुर्ती में आकांक्षा पुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

श्रद्धा आर्या

‘कुंडली भाग्या’ फेम  ‘प्रीता’ यानी श्रद्धा आर्या का ‘गिव मी स्पेस’ का मास्क बहुत फैंसी और मैसेज देने वाला है. उनका यह स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आया.

जिया मानेक

शो ‘साथ निभाना साथिया’ टीवी शो की गोपी बहू यानी जिया मानेक ने अलग-अलग स्टाइल के मास्क पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं, लेकिन इन स्टाइलिश मास्क पहनने की वजह से जिया मानेक को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

और भी पढ़ें: एक्ट्रेस शहनाज़ गिल के इन स्टनिंग लुक्स को अपनाकर आप भी बन सकती हैं स्टाइलिश (Take Inspiration From Actress Shehnaaz Gill’s Stunning Looks)

Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli