Others

इमेज कसल्टेंट- बदलें दुनिया (Image consultant- change the world)

लीक से हटकर कुछ अलग करने की चाह रखने वालों के लिए इमेज कंसल्टेंट बेहतरीन करियर साबित हो सकता है. इस क्षेत्र में नाम और पैसा दोनों हैं. आज हर इंसान बेहतर पाने की चाह रखता है, लेकिन उसके अनुसार ख़ुद में बदलाव लाने में समर्थ नहीं होता. ऐसे में इमेज कंसल्टेंट सामने वाले व्यक्ति की पूरी पर्सनैलिटी में बदलाव करके उसे उसके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करता है. इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कैसे करें शुरुआत? बता रही हैं करियर काउंसलर मालिनी शाह. 

कौन कर सकता है?
बदलते ज़माने और फैशन इंडस्ट्री में रुचि रखने वाले इस फील्ड के लिए उपयुक्त होते हैं. इमेज कंसल्टेंट बनने के लिए आपको लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी होनी ज़रूरी है. साथ ही ज़रूरत के अनुसार सामने वाले की पर्सनैलिटी को बदलने की ख़ूबी भी आपको इस फील्ड में सफलता दिलाएगी.

शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेशनल इमेज कंसल्टेंट बनने के लिए किसी ख़ास तरह की शैक्षणिक योग्यता की ज़रूरत नहीं होती. हां, बेसिक पढ़ाई के साथ इस फील्ड में रुचि रखने वालों को इन चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए.

  •  पब्लिक रिलेशन
  •  फैशन
  •  हेयर एंड ब्यूटी थेरेपी
  •  कंसल्टेंसी
  •  ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

क्या हैं कोर्सेस?
इमेज कंसल्टेंट बनने के लिए कई तरह के कोर्सेस आप कर सकते हैं, जैसे-

  •  कंप्लीट फाउंडेशन कोर्स
  •  पर्सनली स्टाइलिस्ट कोर्स
  •  एडवांस्ड ट्रेनिंग मॉड्यूल

कोर्स के दौरान
कई बार कोर्स करने के बाद भी अनुभव न होने पर सही तरह का काम नहीं मिल पाता और आत्मविश्‍वास कम हो जाता है. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें.

  •  अपनी पढ़ाई के दौरान न्यू ट्रेंड्स और स्टाइल का अपने दोस्तों और घर वालों पर एक्सपेरिमेंट करते रहें.
  •  जब भी कुछ अलग कलर कॉम्बिनेशन या इंट्रेस्टिंग टेक्सचर दिखाई दे,उसे नोटबुक पर लिखते चलें.
  • फैशन के बारे में पूरी जानकारी इक्ट्ठा करते रहें. इसके साथ ही तरह-तरह के लोगों से मिलना-जुलना और उन्हें परखने की प्रवृत्ति जारी रखें.

ज़रूरी बातें
इमेज कंसल्टेंट बनने के लिए व्यक्ति में इन बातों का होना बहुत ज़रूरी हैः

 जानकारी
इस क्षेत्र में सफल होने के लिए बहुत ज़रूरी है कि व्यक्ति को अपने क्लाइंट्स की ज़रूरतों के बारे में पता हो और उन्हें सही तरी़के से हैंडल करना आता हो. साथ ही सही प्लान के मुताबिक चलना आता हो. इसके अलावा टेक्निकल नॉलेज, जैसे- आउटफिट, बॉडी लैंग्वेज, वोकल कम्युनिकेशन, ग्रूमिंग आदि की विस्तृत जानकारी होनी भी आवश्यक है.

 प्रैक्टिस
प्रैक्टिस में इमेज कंसल्टेंट मुख्य रूप से दो तरीक़ों को अपनाते हैंः

  •  सबसे पहले वो क्लाइंट के साथ अकेले में समय बिताकर उसकी बॉडी लैंग्वेज, लाइफ स्टाइल, पर्सनल स्टाइल आदि की बारीक़ी से जानकारी लेते हैं.
  •  दूसरा, वो क्लाइंट के वॉर्डरोब को बदलते हैं और उसकी ज़रूरत के हिसाब से उसमें बदलाव लाते हैं.

सलाह
विख्यात इमेज कंसल्टेंट बनने के लिए तीसरी सबसे अहम चीज़ है कि व्यक्ति को अपने क्लाइंट्स को सही सलाह देनी आनी चाहिए.

स्कोप
आज इस क्षेत्र में बहुत तेज़ी से लोगों की डिमांड बढ़ रही है. बड़ी-बड़ी कंपनियों में इस तरह के लोगों की डिमांड होती है. कंपनियां अपने स्टाफ का लुक चेंज करने और तरक्क़ी करने की दृष्टि से समय-समय पर बदलाव करती रहती हैं. इसके साथ ही आप मशहूर हस्तियों के साथ उनका पर्सनल इमेज कंसल्टेंट बनकर भी नाम और पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा यदि आप ख़ुद अपना बॉस बनकर काम करना चाहते हैं, तो पर्सनल लेवल पर इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप अपने आसपास के लोगों से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.

सैलरी
इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को शुरुआत में 20-25 हज़ार रुपए प्रति माह मिलते हैं. अनुभव के साथ ये पैकेज बढ़ता जाता है.

प्रमुख संस्थान

  •  फर्स्ट इम्प्रेशन कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, मुंबई.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, दिल्ली.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, बैंगलोर.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, चेन्नई.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, कोलकाता.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, चंडीगढ़.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, जयपुर.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, पुणे.
  •  इमेज कंसल्टिंग बिज़नेस इंस्टीट्यूट, नागपुर.
  •  इमेज कंसल्टेंट स्टाइल एकेडमी, दिल्ली.

– श्वेता सिंह 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- काठ की हांडी (Short Story- Kath Ki Handi)

सारे षडयंत्र से अनभिज्ञ सुनीता, जिन्हें हमदर्द समझ रही थी, वही आस्तीन के सांप निकले."सुनीता,…

April 16, 2024

होकार (Short Story: Hokar)

सुधीर सेवेकर कागदपत्रं हातात आली की, मी तुमची ‘केस’ तयार करतो. वरती पाठवतो. काही आठवड्यात…

April 16, 2024

तारक मेहताच्या सोनूने खरेदी केली नवीकोरी कार, म्हणाली महाग नाहीय… पण (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Palak Sindhwani Buys New Car Watch Video)

'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' या टीव्ही शोमध्ये सोनूची भूमिका साकारणारी अभिनेत्री पलक सिधवानी हिने…

April 16, 2024

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडी चित्रपटाच्या स्वरुपात झळकणार (Albatya Galbatya Marathi Natak In 3d Film)

नाटककार रत्नाकर मतकरी यांचं ‘अलबत्या गलबत्या’ हे गाजलेलं बालनाट्य आता थ्रीडीमध्ये रुपेरी पडद्यावर पाहता येणार…

April 16, 2024
© Merisaheli