- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
रेड थाई हाई स्लिट गाउन में ...
Home » रेड थाई हाई स्लिट गाउन में ...
रेड थाई हाई स्लिट गाउन में दिखा एक्ट्रेस सुरभि चंदना का ग्लैमरस लुक, फैंस ने कहा, ‘बस… (In Red Thigh High Slit Gown Actress Surbhi Chandna Looks Glamorous, Fans Says ‘Bas…)

नागिन 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने न केवल अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी सभी का दिल जीत लिया है. सुरभि ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें से फैंस को घायल किया है उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियोज़ साझा की हैं. रेड कलर की थाई हाई स्लिट में सुरभि ने अपना किलर लुक दिखाया है.
प्यार के इस महीने में सुरभि चंदना ने रेड कलर की ड्रेस में फोटोज़ शेयर करके सभी का दिल जीत लिया, रेड कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में सुरभि रॉकिंग लग रही है.
रेड कलर की थाई हाई स्लिट वाली तस्वीरों को शेयर करके सुरभि ने फैंस का सारा अटैक्शन अपनी और खींच लिया है. किलर लुक वाली सुरभि की इन तस्वीरों पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है. फैंस भर-भरकर उनकी इन फोटोज़ को लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.
नागिन फेम सुरभि का यह बेहद अट्रैक्टिव है. जांघ-हाई स्लिट वाली रेड क्रॉसबॉडी ड्रेस में सुरभि अपनी स्लिम और परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही है.
बेहद खूबसूरत लगने के साथ-साथ इन फोटोज़ में सुरभि का फिगर भी कमाल का लग रहा है. रेड कलर वाली इस ड्रेस में सुरभि ने लेयर वाली नेकपीस और ब्लैक हील को कैरी किया है. इन ग्लैमरस लुक वाली इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का स्पॉट-ऑन मेकअप फैंस को क्रेजी बना रहा है.
अपनी इन स्टनिंग तस्वीरों को साझा करते हुए सुरभि ने कैप्शन लिखा है,”आज खिचड़ी बनाऊं या पुलाव”. एक्ट्रेस के इंटरेस्टिंग कैप्शन पर फैंस भी फनी रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स अपने-अपने मजेदार कैप्शन लिखकर कमेंट कर रहे हैं. बहुत से लोग उन्हें क्या बनाना है यह सलाह दे रहे हैं.
टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उनके लुक को किलर बताया है. एक यूजर ने लिखा,’ आपको हम नागिन में मिस कर रहे हैं.’
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ”आपका बॉडीट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है.’ एक और यूजर ने लिखा, “आप कुछ बनाओ बस नागिन में वापस आ जाओ.” किलर लुक वाली एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
आज तक सुरभि चंदना टीवी और फिल्म प्रोडूयसर एकता कपूर के पॉपुलर “सीरियल नागिन 5” में लीड रोल निभा रही हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ीते दिनों यह खबर आ रही थी कि यह सीरियल जल्द ही बंद होने वाला है. हाल ही में सीरियल की टीम ने लास्ट एपिसोड की शूटिंग पूरी की है.
नागिन 5 में इस शो में शरद मल्होत्रा और सुरभि की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. सुरभि के कैप्शन के जवाब में एक फैंस ने कमेंट किया है,‘”5 रुपये की पेप्सी, हमारी सुरभि दी सबसे सेक्सी”.
बता दें की, सुरभि चांदना को टीवी शो ‘इश्कबाज’से पहचान मिली. इसके बाद वे टीवी की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा बन गई. सुरभि ने कॉलेज टाइम से मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी.
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी.
Photo Credit: Instagram