Categories: Uncategorized

एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी: भारत ने रौंदा चीन को (India defeated china in Asian Champions Trophy)


एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने राउंड रॉबिन लीग मुकाबले में चीन को 9-0 से रौंद डाला. इस जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पहुंच गई. पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा चीनी खिलाड़ियों पर दिखा और भारतीय शेरों ने उनका ऐसा शिकार किया कि वो सांस भी लेने लायक नहीं बचे. वैसे मैदान पर चीनी खिलाड़ियों का जोश और आत्मविश्वास देखने लायक था, लेकिन खेल नहीं. जी हां, खेल के मामले में चीनी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के सामने बच्चे की भांति दिख रहे थे. इसका कारण था कि भारतीय अपने पूरे लय में थे. दुश्मन को किसी तरह का कोई मौक़ा नहीं देना चाह रहे थे.

भारत ने चीनी खिलाड़ियों पर शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा. चीन के खिलाड़ियों को गेंद लेने के लिए काफी मश़क्क़त करनी पड़ी. आकाशदीप सिंह ने नौवें मिनट में गोल कर भारत को बढ़त दिलाई. गेंद आकाशदीप के पास आई और उन्होंने शानदार रिवर्स हिट लगाते हुए उसे गोलपोस्ट में पहुंचाया. अफ्फान युसूफ ने भारत के लिए दूसरा गोल किया. दूसरे क्वार्टर में भारत बढ़त के साथ उतरा था. युसूफ ने 19वें मिनट में दाएं कोने से गेंद को बड़ी सफ़ाई से गोलपोस्ट की राह दिखाई. भारत अब 2-0 से आगे था. तीन मिनट बाद ही जसजीत सिंह कुल्लर ने अपना खाता खोल भारत के लिए तीसरा गोल किया.

इस मैच में एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे रुपिंदर पाल सिंह ने 25वें मिनट में अपनी ड्रैक फ्लिक का ख़ूबसूरत नज़ारा पेश किया. रुपिंदर ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल टीम के खाते में चौथा गोल डाला. 0-4 से पीछड़ चुकी चीनी टीम इसके बाद उबर नहीं पाई और दबाव में आ गई. पास, अटैक और डिफेंस सभी विभागों में जूझते नज़र आए. भारत की जीत पहले हाफ में ही तय लगने लगी थी.

इस जीत के साथ भारत चार मैचों में तीन जीत से 10 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. मलेशिया तीन मैचों में सारे मैच जीतकर नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli