आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2023 (OSCARS 2023) का जबरदस्त आगाज हो चुका है. टीवी और सोशल मीडिया पर #OSCARS95 ट्रेंड कर रहा है. और अब ऑस्कर्स से भारत के लिए एक नहीं दो दो खुश कर देने वाली न्यूज़ आ रही है. ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म के ‘नाटू नाटू’ (Naatu Naatu) सॉन्ग ने ऑस्कर्स अपने नाम कर लिया है. इसके अलावा बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ (The Elephant Whisperers) ने भी ऑस्कर्स जीत कर इतिहास रच दिया है.
जी हां फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है. RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड (Naatu Naatu won the Oscar) जीत लिया है. इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली RRR पहली भारतीय फिल्म है.
जैसे ही ये अनाउंस किया गया कि इस गाने ने इस साल का ऑस्कर्स जीत लिया है, वैसे ही पूरा डोल्बी थिएटर खुशी से झूम उठा. इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था. म्यूजिक कम्पोजर एमएम केरावनी (MM Keeravaani) और चंद्रबोस (Chandrabose) ट्रॉफी लेने के लिए मंच पर पहुंचे. एमएम कीरवानी ने अपनी मजेदार स्पीच से सभी का दिल खुश कर दिया.
इसके अलावा भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भी ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर देश के लिए गर्व के पल जुटाए हैं. प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है. ये इस कैटेगरी में दिया गया भारत का पहला ऑस्कर है. इस खुशी को सेलिब्रेट करते हुए गुनीत ने सभी का आभार जताया है और महिलाओं को सपने देखने का मैसेज दिया है.
बता दें कि लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के ढेरो सितारों पहुंचे हैं. भारत के लिए इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड्स काफी अहम था. इस बार ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा था. शौनक सेन द्वारा डायरेक्ट गुजराती फिल्म ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई थी. इसके अलावा ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला था. यही नहीं इस बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑस्कर को प्रेजेंट कर रही थीं. इसलिये इस बार ऑस्कर्स पर देश की निगाह टिकी हुई थी और आखिरकार दो ऑस्कर्स ने पूरे देश के लिए प्राउड मोमेंट्स जुटा लिए.
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…
अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में…
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) साल 2024 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में…